टेलीकॉम बाज़ार में दस्तक देने के साथ ही अपने टैरिफ से लोगों का दिल जीतने वाली जियो ने अपने सभी प्रतिद्वंदीयों को लगातार छकाया है। जियो के आने के बाद भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में ऐसी कोई कंपनी नहीं बची है जिसे बाज़ार में नुकसान न उठाना पड़ा हो।
अपने टैरिफ प्लान को लेकर हमेशा बाज़ार में आगे रहने वाली जियो इस बार अपने ग्राहकों के लिए अधिक डाटा का बेहद खास प्लान लेकर आई है।
क्या खास है जियो के 799 रुपये के प्लान में?
अब जियो 799 रुपये के प्लान में अपने ग्राहकों को 140 जीबी डाटा दे रहा है। जियो ने इस प्लान की वैधता 28 दिन रखी है। डाटा के मामले में इस भरी भरकम प्लान में इस हिसाब से ग्राहक को 5जीबी प्रति दिन की डाटा लिमिट दी गयी है।
जियो के इस प्लान के तहत ग्राहक को 5जीबी प्रतिदिन डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 एसएमएस प्रतिदिन की दर से मिलेंगे।
जियो के हर प्लान की ही तरह इस प्लान में भी जियो टीवी, जियो सिनेमा सहित अन्य जियो ऐप्स की सुविधा भी साथ में मुफ्त मिलेगी।
जियो के इस प्लान को लाने के तुरंत बाद ही एयरटेल और वोडाफोन भी इतनी ही कीमत का प्लान लेकर बाज़ार में कूद गए हैं।
क्या मिलेगा एयरटेल के 799 रुपये के प्लान में?
एयरटेल अपने इस प्लान में कुल 112 जीबी डाटा ही दे रहा है, जो जियो के 140 जीबी के प्लान की तुलना में कम है। एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए प्रतिदिन इस्तेमाल की जा सकने वाले डाटा की लिमिट को 4जीबी रखा है।
इसी के साथ एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 एसएमएस प्रति दिन की दर से भी दे रहा है। एयरटेल ने अपने इस प्लान के साथ एयरटेल टीवी की भी मुफ्त सुविधा दी हुई है। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिन है।
कैसा है वोडाफोन का 799 रुपये का प्लान?
वोड़ाफोन द्वारा पेश किए गए 799 रुपये के प्लान के तहत ग्राहक को 4.5 जीबी प्रति दिन से डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है। इसी के साथ इस प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन की दर से दिये गए हैं।
हालाँकि वोडाफोन ने अपने इस प्लान के साथ प्रतिदिन 250 मिनट व प्रति सप्ताह 1000 मिनट की वॉइस कॉलिंग लिमिट दी है। इसी प्लान के साथ वोडाफोन अपने ग्राहकों को ‘वोडाफोन प्ले’ की सुविधा भी मुफ्त दे रहा है।
फिलहाल एयरटेल और वोडाफोन के प्लान की तुलना में जियो का प्लान काफी मजबूत नज़र आ रहा है।