Mon. Dec 23rd, 2024
    रिलायंस जिओ

    जियो ने अपनी 4जी सेवा विस्तार के चलते सैमसंग से हाथ मिलाया है। इनके तहत अब जियो सैमसंग के साथ मिलकर देश में इनडोर नेटवर्क कवरेज उपलब्ध कराएगा।

    मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो देश के 99 प्रतिशत हिस्से तक 4जी विस्तार के अपने कदम बढ़ा रही है। अपनी इसी रणनीति पर आगे बढ़ते हुए जियो ने सैमसंग इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।

    मालूम हो कि देश में रिलायंस जियो टेलीकॉम उपकरण के क्षेत्र में सैमसंग का एकलौता खरीददार है। इसी के चलते जियो ने सैमसंग से अपनी 4जी सेवा की क्षमता को 75 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए अनुबंध किया है।

    सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनि सुंदरराजन ने ईटी को दिये गए अपने बयान में बताया है कि देश में इनडोर और आउटडोर दोनों ही नेटवर्क समान गति से आगे बढ़ रहे हैं।

    सैमसंग इनडोर नेटवर्क को और आगे बढ़ाने के लिए 4जी नेटवर्क आधारित सेल फोन ले कर आएगी।

    इसी के साथ श्रीनि ने बताया है कि जियो ने सैमसंग को उसकी जरूरतें बता दी हैं, ऐसे में हम जियो के समर्थन में हैं।

    मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब सैमसंग जो को उपकरण उपलब्ध करा रहा है। इसके पहले भी जब जियो पूरे भारत में करीब 1 लाख 40 हज़ार साइट पर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही थी, तब सैमसंग ने ही जियो को इस नेटवर्क को आगे बढ़ाने में मदद की थी।

    वहीं सैमसंग दूरसंचार विभाग (डॉट) के अनुसार भी काम कर रही है। इसके चलते सैमसंग ने नयी दिल्ली में 5जी नेटवर्क का फ़ील्ड ट्रायल कर रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *