भारत के टेलीकॉम बाज़ार मेन खलबली मचा देने वाली जियो अब अपने प्रतिद्वंदियों की नाक में दम करने के लिए एक नया प्लान लेकर आया है। गौरतलब इस प्लान के तहत जियो अपने ग्राहकों को पूरे 1 साल यानी 365 दिनों की वैधता दे रहा है।
इस प्लान की कीमत जियो ने 1,699 रुपये रखी है। इस प्लान के तहत जियो अपने ग्राहकों को 1.5 जीबी प्रति दिन की दर से डाटा दे रहा है। इसी के साथ जियो अपने ग्राहकों को पूरी 365 दिन की वैधता के साथ असीमित वॉइस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
गौरतलब है कि जियो ने अपने किसी भी प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के लिए किसी भी तरह कि दैनिक या साप्ताहिक लिमिट नहीं रखी है।
इसी के साथ जियो अपने इस प्लान में अपने ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रति दिन की दर से भी दे रहा है।
मालूम हो कि 1 साल कि वैधता के साथ जियो का यह प्लान भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों की तुलना में सबसे सस्ता है।
हालाँकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल भी 1 साल की वैधता का प्लान 1,699 रुपये में अपने ग्राहकों को दे रही है, लेकिन बीएसएनएल का प्लान 3जी आधारित है, जबकि जियो 4जी में यही सुविधा दे रहा है।
इसी के साथ जियो इस प्लान पर अपने ग्राहक को 100 फीसदी कैशबैक भी उपलब्ध करा रहा है, मललों हो कि यह कैश बैक ग्राहक को वाउचर रूप में मिलेगा, जिसे ग्राहक रिलायंस स्टोर पर 5 हज़ार रुपये से अधिक की खरीद पर इस्तेमाल कर सकता है।