Tue. Nov 5th, 2024
    जिओ व्हाट्सप्प

    हाल ही में रिलायंस जियो ने करीब 2.5 करोड़ जियो फोन बाज़ार में उतारे हैं, इन फोन में जियो की तमाम एप सहित दूसरी ऍप्लिकेशन्स जैसे व्हाट्सएप्प व फेसबुक चलती है।

    तमाम सुविधाओं से लैस इस फोन की कीमत महज 1500 रुपये रखी गयी है, जिस वजह से निम्न वर्गीय लोगों के बीच ये फोन बहुत तेज़ी से अपनी पहचान बनाता जा रहा है। आपको साथ ही बताते भी चलें कि जियो द्वारा दिया जा रहा फोन 4जी नेटवर्क पर काम करता है।

    फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप्प ने हाल ही मे रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है। जिसका उद्देश्य व्हाट्सएप्प के माध्यम से फैलने वाली फेक न्यूज़ को रोकना है। इसी के साथ व्हाट्सएप्प जियो फोन के माध्यम से एक एजुकेशनल कैंपेन चला रहा है जिसमें ग्राहकों को व्हाट्सएप्प चलाने सम्बन्धी कई निर्देश दिये गए हैं।

    जियो फोन आने से फेक न्यूज़ को लेकर और भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि अधिकांशतः जियो फोन के यूजर्स निम्नवर्ग से हैं, जहाँ इस तरह की खबरें बहुत तेज़ी से फैलती है तथा खबरों की पड़ताल करने में कोई भी अपना वक़्त जाया नहीं करता है।

    मालूम हो कि जिओ फ़ोन उपयोगकर्ताओं में से अधिकतर ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने पहली बार स्मार्टफोन लिया है या उसपर व्हाट्सएप्प का उपयोग किया है। ऐसे में ये जरूरी है कि लोग ये समझें कि फेक न्यूज़ को किस तरह से संचालित किया जा रहा है जिससे वे इसके प्रभाव में आने से बच सकें।

    हालाँकि फिलहाल इसे डिजिटल साक्षारता से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

    जियो फोन के साथ ही व्हाट्सएप्प को करीब 2.5 करोड़ नए यूजर मिल जायेंगे। इसी की शुरुआत करते हुए  व्हाट्सएप्प ने अभी रांची में एक वर्कशॉप का आयोजन किया था।

    फ़िलहाल व्हाट्सएप्प भारत में एक प्रमुख की नियुक्ति करने का विचार बना रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *