Wed. Jan 22nd, 2025
    उठाएं जियो के 100% कैशबैक ऑफर का लाभ

    रिलायंस जियो ने ढेर सारे ऑफर की घोषणा की है जिसमे रिचार्ज पे 100% कैशबैक से लेकर मात्र 500 रूपये में जियोफोन देने तक कई सारे ऑफर हैं जिनका आप पूरा फायदा उठा सकते हैं।

    गौरतलब है की 15 अगस्त 2018 से रिलायंस जियो बाजार में जियोफोन 2 को उतार रही है जो एक साल पहले लांच किये गए अपने पूर्ववर्ती जियोफोन का अगला वर्जन है। इसमें QWERTY कीपैड से लेकर व्हाट्सप्प, फेसबुक और यूट्यूब तक जोड़ा गया है।

    जियो रिचार्ज पे 100% कैशबैक का लाभ उठाने के लिए क्या करें?

    jio.com के अनुसार अगर आप 398 रूपये या इस से ज्यादा का रिचार्ज करते हैं तो आपको 400 रूपये के वाउचर दिए जाएंगे जिनका उपयोग आप अगले रिचार्जों के दौरान कर सकते हैं।

    इसके अलावा कुछ चुने हुए वॉलेट से रिचार्ज करने पर जियो 100 रुपयों का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है। ग्राहक 100% कैशबैक का लाभ जियोफाइ और जियोफाईबर के रिचार्ज पर भी उठा सकते हैं ।

    जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर

    जियो के मानसून हंगामा ऑफर के तहत ग्राहक अब अपने पुराने जियोफोन के साथ मात्र 501 रुपये देकर नया जियोफोन खरीद सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ की 1500 रुपयों वाले जियोफोन को अब आप मात्र 500 रुपयों में घर ला सकते हैं।

    ये सारे ऑफर का लाभ 21 जुलाई 2018 के शाम 5 बजे के बाद से उठाया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात ये है की ये सारे ऑफर सिर्फ जियोफोन के पुराने वाले वर्जन के लिए हैं और नए वाले जियोफोन 2 के लिए अभी ऐसे किसी ऑफर की घोषणा नहीं की गई है।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    One thought on “जियो ने की ऑफर्स की झमाझम बारिश; ऐसे उठाएं लाभ”
    1. Kya kisi chune hue wallets se 398 vaala recharge karne par 400 ke saath saath 100 ka cashback extra milegaa?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *