Thu. Jan 23rd, 2025
    जिओ बनाम एयरटेल बनाम वोडाफ़ोन बनाम आइडिया

    किस यूजर के लिए कितने जीबी डेटा पर्याप्त होगा, यह प्रश्न बहस का विषय नहीं है। क्योंकि कई यूजर्स की डेटा इस्तेमाल की क्षमताएं अलग-अलग होती है। फिर भी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स महीनेभर के लिए ज्यादा और सस्ते डेटा प्लान की तलाश में हैं।

    कई दूरसंचार कंपनियां निश्चित रिचार्ज प्लान के तहत पहले से ही महीनेभर के लिए हर रोज एक जीबी डेटा उपलब्ध करा रही हैं। अब इन टेलिकॉम आॅपरेटर्स के बीच 70 जीबी डेटा वॉर शुरू हो चुका है। आइडिया, जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने अभी हाल में ही 70 जीबी डेटा प्लान लांच किया है। इन टेलिकॉम कंपनियों के प्राइस वॉर में मुफ्त वॉयस कॉल, एसएमएस और फ्री इनकमिंग रोमिंग शामिल है।

    एयरटेल : 448 रुपए का रिचार्ज प्लान

    एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स 448 रूपए के रिचार्ज से 70 जीबी डेटा प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस रिचार्ज के जरिए एयरटेल अपने यूजर्स को 70 दिनों के लिए फ्री में अनलिमि​टेड वॉयस कॉल, मुफ्त रोमिंग और मुफ्त एसएमएस के साथ ही 70 जीबी डेटा उपलब्ध करा रही है।
    448 रूपए के इस रिचार्ज प्लान को किसी भी एयरटेल स्टोर या मायएयरटेल ऐप से खरीदा जा सकता है। एयरटेल के 198 रूपए रिचार्ज प्लान से 28 दिनों के लिए हर रोज एक जीबी डेटा लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।

    रिलायंस जियो: 399 रुपए का रिचार्ज प्लान

    399 रुपए में रिलायंस जियो अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, एसएमएस, फ्री रोमिंग और 1 जीबी डेटा 70 दिनों के लिए दे रहा है। जिओ एक ट्रिपल कैशबैक ऑफर भी दे रहा है, जो 25 दिसंबर तक उपलब्ध है। जिसमें 399 रुपए या उससे अधिक के रिचार्ज पर 2,599 रुपए तक का कैशबैक सुविधा शमिल है।

    2599 रूपए के इस कैशबैक ऑफर को तीन तरीके से भुनाया ​जा सकता है…

    • रिलायंस जियो के अन्य रिचार्ज द्वारा
    • पेटीएम और मोबीक्विक वॉलेट के जरिए उत्पादों की खरीददारी करके
    • ई कॉमर्स वेबसाइट yatra.com और Relince Trends पर प्रोडक्टस की खरीददारी करके।

    आइडिया: 449 रूपए का रिचार्ज प्लान

    आइडिया के 449 रूपए के रिचार्ज प्लान के जरिए आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल, असीमित रोमिंग, 70 दिन के लिए प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 70 जीबी डेटा प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप माय आइडिया एप के ​जरिए रीचार्ज कराते हैं, इस परिस्थिति में आपको 100 फीसदी कैशबैक की सुविधा मिलेगी।

    वोडाफोन: 458 रुपए का रिचार्ज प्लान

    वोडाफोन के 458 के रिचार्ज प्लान के तहत 70 जीबी डेटा शामिल है। यही नहीं इस प्लान के तहत कंपनी अनलिमिटेड कॉल, फ्री इनकमिंग रोमिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस ऑफर करती है। यह योजना 70 दिनों के लिए वैध है।