एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने सोमवार को बताया है कि रिलायंस की टेलीकॉम यूनिट ‘रिलायंस जियो’ उड़ीसा राज्य अपने नेटवर्क में बड़ी तेज़ी के साथ विस्तार कर रही है।
मुकेश अंबानी के अनुसार जियो ने राज्य में 3 हज़ार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है, जबकि जियो ने उड़ीसा में 6 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश पहले से ही कर के रखा हुआ है।
मुकेश अंबानी ने ये बातें ‘मेक इन उड़ीसा’ कॉन्क्लेव के दौरान दिये गए अपने भाषण में कहीं हैं। इस कॉन्क्लेव में देश के बड़े कारोबारियों के साथ ही जापान, जर्मनी, चीन, इटली, सऊदी अरब व दक्षिण कोरिया के कारोबारी व निवेशक शामिल हुए हैं।
जियो की तारीफ करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि “जबकि जियो को शुरू हुए महज 2 ही साल हुए हैं, लेकिन इतने ही समय में जियो ने देश को डाटा खपत के मामले में 155वें स्थान से उठाकर पहले स्थान पर पहुंचा दिया है।”
उड़ीसा में जियो के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने बताया है कि जियो ने उड़ीसा के सभी शहरों को आपस में जोड़ने के साथ ही 43 हज़ार गाँव को अपने नेटवर्क से जोड़ लिया है। इसी के साथ उड़ीसा प्रति व्यक्ति डाटा खपत के मामले में देश में पहले स्थान पर है।
रोजगार पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि “जियो ने राज्य में रोजगार के भी मौके उत्पन्न किए हैं, इसके चलते जियो की वजह से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 30 हज़ार लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है।”
इस कार्यक्रम का आयोजन उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया है। पटनायक ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश के अनेकों कारोबारियों को न्योता भेजा था।
मुकेश अंबानी के अलावा वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला व एसबीआई के चेयरमैन समेत कई बड़े दिग्गज़ कारोबारी शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ के लिए RIL ने 11 महीनों में खर्चे 10 हज़ार करोड़
इस खबर को अंग्रेजी में यहाँ पढ़ें।