हाल ही में हुए आइडिया-वोडाफोन विलय के बाद अब आइडिया बाज़ार में किसी भी तरह की कसर नहीं छोडना चाहता है। इसी क्रम में फिलहाल सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आए जियो के सामने अब आइडिया अपने तीन नए प्लान लेकर आया है।
आइडिया अपने ग्राहकों के सामने 209 रुपये, 479 रुपये, 529 रुपये के प्लान लेकर आया है। इन सभी प्लान के तहत आइडिया ग्राहक को 1.5 जीबी डाटा दे रहा है। हालाँकि इन तीनों प्लान की वैधता अलग-अलग हैं।
209 रुपये के प्लान में आइडिया अपने ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन की दर से दे रहा है। इस प्लान के तहत ग्राहक को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व 100 एसएमएस प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की रखी गयी है।
479 रुपये के प्लान के तहत ग्राहक को 1.5 जीबी प्रतिदिन की दर से डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 एसएमएस प्रतिदिन की दर से मिलेंगे। इस प्लान की वैधता आइडिया ने 84 दिन रखी है।
वहीं दूसरी ओर 529 रुपये के प्लान में 90 दिन की वैधता के साथ ग्राहक को 1.5 जीबी प्रतिदिन की दर से डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व 100 एसएमएस प्रतिदिन की दर से मिलेंगे।
इन प्लान के तहत ग्राहक को वॉइस कॉलिंग के लिए किसी भी तरह की कोई दैनिक या साप्ताहिक सीमा का सामना नहीं करना होगा।
आइडिया ये प्लान एक साथ भारत के सभी सर्कल में लागू हैं।