Sun. Dec 22nd, 2024
    मात्र 1099 रूपये में कैसे खरीदें जियोफोन

    1 साल पहले बाजार में उतारा गया रिलायंस जियोफोन अभी देश का सबसे लोकप्रिय फीचर फोन है जिसके अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा सेट बिक चुके हैं। इतनी बड़ी सफलता से उत्साहित होकर रिलायंस जियो ने भी अब इसका अगला वर्जन जियोफोन 2 को लांच करने की घोषणा कर दी है।

    जियोफोन 2 में QWERTY कीपैड डाला गया है। अगर आप भी जियोफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसे 500 रूपये की बम्पर छूट के साथ मात्र 1099 रुपये में खरीद सकते हैं।

    जियोफोन को 500 रुपये की छूट के साथ कैसे खरीदें?

    सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम मॉल का एप्प डाउनलोड करें और फिर उसमे JIO F490M लिख कर सर्च करें। “Buy” बटन दबाने के बाद अपना पता डालें और फिर प्रोमोकोड में “monsoon500” डालें। ध्यान रहे की आर्डर करते समय आपको पूरे 1500 रुपये देने पड़ेंगे जिनमे से 500 रुपये आपको वापस कर दिए जाएंगे।

    जियोफोन : खासियत और फीचर:

    लाइफ कम्पनी द्वारा बनाया जाने वाला जिओफ़ोन एक फीचर फोन है जो की 2.4 इंच स्क्रीन और 320*240 QVGA डिस्प्ले के साथ आता है। Qualcomm 250 प्लेटफॉर्म पे काम करने वाले इस ड्यूल सिम फोन में 2 कैमरा और एक फ्लैशलाइट है। इसमें 512 MB RAM और 4GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है।

    15 दिन स्टैंडबाई और 12 घंटे टॉकटाइम का दावा करनेवाले इस फोन में 2000 MaH की बैटरी है जो स्मार्टफोन के मुकाबले भले कम हों लेकिन बांकी फीचर फोन के मुकाबले इसे दमदार बनती है।

    KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलनेवाले इस फोन ने इसे एंड्राइड के बाद भारत का दूसरा सबसे सफल ऑपरेटिंग सिस्टम बना दिया है । 4G Volte इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है।

    नया जियोफोन: जानें क्या-क्या बदला है?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के 15वें वार्षिक सम्मेलन में नए जियोफोन को बाजार में 15 अगस्त 2018 से उतारने की घोषणा की गई।

    QWERTY कीपैड के कारण इसके डिज़ाइन में काफी बदलाव आया है वहीं स्क्रीन साइज को समान ही रखा गया है। 2000 MaH बैटरी वाले इस फोन में व्हाट्सप्प, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्रमुख एप्प भी होंगे। इसका मूल्य 2999 रुपया रखा गया है।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    2 thoughts on “जियोफोन को खरीदें अब मात्र 1099 रूपये में, जानिए कैसे”
    1. Itne saare features ke liye 2999 ek bahut kam price h main jiophone1 use kr chuka hu uski performance bHut achchi thi main sabhi ko yahii phone suggest karungA

      Dhanyavaad

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *