नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| अभ्यास करते समय गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी में चोट खा बैठे जिम्नास्टिक खिलाड़ी सचिन काग्द्रा की शुक्रवार को गुरुग्राम के कोलम्बिया एशिया अस्पताल में दो सर्जरी हुईं।
चार साल में यह दूसरी बार है जब सचिन अपनी सरवाइकल स्पाइन में चोट खा बैठे हों, लेकिन सर्जरी उन्होंने पहली बार कराई हैं। इन सर्जरी में पांच घंटे का समय लगा।
अस्पताल के रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण भानोट ने कहा, “पिछले सप्ताह, सचिन अपनी पीठ के बल गिर गए थे और रीढ़ की हड्डी में चोट लगा बैठे थे। इससे उनकी गर्दन से जुड़ी हड्डी उतर गई थी। इस कारण उनके कंधे के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था।”
डॉक्टर ने कहा, “जरूरी टेस्ट, एमआरआई, सीटी स्कैन करने के बाद हमने उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में दो कठिन सर्जरी की हैं और पेंच तथा रॉड डाली हैं।”
सचिन को जब 2015 में चोट लगी थी तब भानोट ने ही उनका सफल ईलाज किया था और उसी कारण वह जिम्नास्टिक्स में वापस लौट सके थे।
अभी सचिन 60 फीसदी ठीक हो गए हैं और डॉक्टर को अगले कुछ सप्ताहों में उनके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है।