Sat. Jan 4th, 2025
    जिओ दन दना दन ऑफर

    स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी TCL-Alcatel ने जिओ के साथ मिलकर नया ऑफर निकाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिओ सर्विसेज का फायदा वही उपभोक्ता उठा पाएंगे जिन्होंने 303 या उससे ज्यादा का रिचार्ज करवाया है।

    कंपनी के हिसाब से नए स्मार्टफोन खरीदने के साथ अगर उपभोक्ता ने जिओ सिम लिया है, तो उसे 303 या ज्यादा का रिचार्ज करने पर 20 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। यह ऑफर चार रिचार्ज तक वैलिड है इसमें एक बार में उपभोक्ता को 5 जीबी का डेटा मिलगा। इस डेटा को उपलब्ध करने के लिए ग्राहकों को माइजिओ एप्प TCL डिवाइस से डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगी।

    एप्प डाउनलोड करने के बाद माइजिओ में जाकर वाउचर को ओपन करना होगा और आगे रिचार्ज माय नंबर पर क्लिक करना होगा उससे ग्राहकों को डेटा मिल जायेगा। अंत में एक्टिवेशन होने पर ग्राहक को नोटिफिकेशन मैसेज मिल जायेगा।

    अभी हाल ही में TCL ने अपना नया स्मार्टफोन U5 HD बाजार में उतारा है, इस फ़ोन की कीमत 5999 रूपये रखी है। इस स्मार्टफोन में बढ़िया फीचर दिए गए है, यह स्मार्टफोन सेल्फी के लिए भी इस रेंज में अच्छा फ़ोन है।