Mon. Dec 23rd, 2024
    एयरटेल और रिलायंस जिओ

    रिलायंस जिओ के 399 रूपए के दन दना दन ऑफर के बदले एयरटेल ने भी एक बड़ा ऑफर निकल दिया है। एयरटेल के इस ऑफर में ग्राहकों को 399 रूपए में 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4 जी डेटा और असीमित कालिंग की सुविधा मिलेगी। यह ऑफर जिओ के दन दना दन ऑफर के समान ही है। एयरटेल का यह ऑफर 4जी फोन और 4जी सिम वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।

    एक अन्य ऑफर में एयरटेल 244 रूपए में ग्राहकों को 70 दिनों के लिए 70 जीबी डेटा दे रहा है। इसके साथ ही एयरटेल से एयरटेल पर लगाए गए फ़ोन भी बिलकुल फ्री होंगे। जाहिर है जिओ के ऑफर्स की बदौलत सभी दूरसंचार कंपनियों को खासा घाटा उठाना पड़ा है। इस दौड़ में बने रहे के लिए अब दूसरी कंपनियां भी अपने ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर दे रही हैं।

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।