Thu. Jan 9th, 2025
    रिलायंस जिओ 509, 799 रूपए प्लान

    भारतीय दूरसंचार जगत में सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के डेटा प्लान निकाल रही हैं। दूसरी कंपनियों के इन आक्रामक ऑफर का एक कारण रिलायंस जिओ भी है। जिस गति से जिओ ने अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा किया है, उससे सभी कंपनियां सकते में हैं।

    हालाँकि रिलायंस जिओ लगातार नए डेटा प्लान निकालकर अन्य दूसरी कंपनियों के सामने चुनोतियाँ रख रहा है। जिओ ने शुरुआत में रोजाना 1 जीबी डेटा के कुछ ऑफर निकाले थे। हालाँकि अब ग्राहकों को रोज का 1 जीबी डेटा भी कम लगने लगा है। इस कारण से जिओ ने हाल ही में कुछ ऐसे प्लान निकाले हैं, जिनसे ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी और 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

    जिओ 509 रूपए प्लान

    रिलायंस जिओ ने 509 रूपए के प्लान में ग्राहकों को मुफ्त कालिंग के साथ-साथ रोजाना का 1 जीबी 4 जी डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 49 दिनों के लिए है। इस तरह ग्राहकों को 509 रूपए में 49 दिनों के लिए 98 जीबी 4 जी डेटा मिलता है। रोजाना का 2 जीबी तेज गति इंटरनेट समाप्त होने के बाद इन्टरनेट स्पीड कम होकर 64 केबीपीएस हो जाती है।

    जिओ 799 रूपए प्लान

    जिओ के 799 रूपए के प्लान में ग्राहकों को रोजाना का 3 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में मुफ्त कालिंग और मेसेज सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। 799 रूपए के इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसका मतलब इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए कुल 84 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा।

     

    रिलायंस जिओ के इन दो प्लान के अलावा कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई आकृषित प्लान और निकाले हैं। अपने जिओ नंबर पर अभी रिचार्ज करने के लिए आप सीधे जिओ की वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं।

    इसके अलावा यदि आप 15 दिसम्बर से पहले जिओ रिचार्ज करते हैं, तो आपको जिओ की तरफ से पूरा कैशबैक मिलता है। इस ऑफर में हालाँकि कुछ शर्तें हैं। पहला यह कि आपका रिचार्ज 399 रूपए से ज्यादा होना चाहिए। इसके अलावा कैशबैक आपको कूपन के रूप में मिएगा, जिसके जरिये आप कुछ भी खरीदकर इसके जरिये भुगतान कर सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।