रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की सुविधा को लेकर कितना प्रतिबद्ध है, इस बात का अंदाजा उसके द्वारा कम दामों में दी जा रहीं सुविधाओं को देख कर लगाया जा सकता है। एक ओर जहां जियो सस्ती कॉलिंग दे रहा है व सस्ता डाटा दे रहा है, वहीं दूसरी ओर जियो अपने ग्राहकों को मोबाइल पर फ्री टीवी का भी आनंद लेने का मौका दे रहा है।
लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही ज़ी नेटवर्क ने अपने लगभग 35 लाइव चैनलों को जियो टीवी से हटा लिया था। जिसके साथ ही जियो के ग्राहकों को करीब 2 लाख घंटे का कंटैंट देखने में असमर्थता हुई थी। ये सारी सामाग्री विडियो ऑन डिमांड व लाइव टीवी के तहत जियो टीवी पर उपलब्ध थी।
अब जियो के ग्राहकों के लिए ये बेहद खुशी की बात है कि जियो ने फिर से ज़ी के साथ हाथ मिला लिया है। जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा है कि “हम इस बात को लेकर खुश हैं कि अब हम अपने ग्राहकों को देश का ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कंटेट पेश कर पाएंगे।”
इसी के साथ उन्होने कहा कि अब जियो और ज़ी मिलकर अपने ग्राहकों के लिए मनोरंजन के क्षेत्र में अद्वितीय सामग्री पेश करेंगे।
ज़ी हिन्दी और अंग्रेज़ी के अलावा भारत की तमाम क्षेत्रीय भाषाओं में मनोरंजन व ख़बर प्रसारित कर रहा है।
इस संदर्भ में ज़ी के सीईओ अमित गोएनका ने कहा है कि “हमें इस बात कि खुशी है कि हम जियो के साथ सकारात्मक दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जियो की पहुँच बहुत ज्यादा है, ऐसे में ज़ी भी चाहेगा की उसका दर्शक वर्ग और भी बड़ा हो।”
इसके पहले ज़ी एयरटेल के साथ भी डील कर चुका है, जिसके तहत एयरटेल अपनी एयरटेल टीवी एप के माध्यम से अपने ग्राहकों को ज़ी के चैनल प्रसारित करेगा। एयरटेल कि यह सुविधा भी विडियो ऑन डिमांड के साथ ही लाइव चैनल के लिए होगी।