रिलायंस जिओ नें पिछले महीनें जिओ गिगाफाइबर सेवा की घोषणा की थी, जिसमें कंपनी नें इसके बारे में काफी जानकारी दी थी। गिगाफाइबर के लिए आवेदन 15 अगस्त से शुरू हो जायेंगे और आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
जिओ का दावा है कि इस सेवा के जरिये ग्राहकों को 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। जिओ इस सेवा को गिगाराऊटर और गिगाटीवी सेट अप बॉक्स से भी जोड़ रहा है।
पिछले महीने हुई कंपनी की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी नें कहा था, “इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से ही आप जिओ गिगाफाइबर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप ऐसा मायजिओ एप या jio.com वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं। हम उन जगहों पर गिगाफाइबर पहले लगायेंगे जहाँ से हमें सबसे ज्यादा आवेदन आयेंगे। जिओ गिगाफाइबर जब शुरू होगा, तब यह विश्व की सबसे बड़ी ब्रोडबैंड सेवा होगी, जो कि एक साथ भारत के 1100 शहरों में शुरू होगी।”
उन्होनें आगे बताया, “जिओ के जरिये हमारा सपना है कि हम भारत को विश्वभर में मोबाइल डेटा और ब्रोडबैंड डेटा के मामले में टॉप 5 देशों में शामिल करना चाहते हैं। हमनें भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसा सिस्टम बनाया है जो आने वाले समय में भी हमारे ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं मुहैया करा सके।”
jio gigafiber: डेटा प्लान, कीमत
जिओ नें अब तक गिगाफाइबर से सम्बंधित डेटा प्लान की घोषणा नहीं की है। इस बारे में लोगों का मानना है कि गिगाफाइबर के प्लान 500 रूपए प्रति महीने से शुरू हो सकते हैं और अन्य कंपनियों के मुकाबले ये सस्ते होंगें। इसी प्लान में जिओ के सेटअप बॉक्स भी शामिल होगा।
वर्तमान में जिओ नें कुछ शहरों में टेस्ट के लिए गिगाफाइबर शुरू कर दिया है, और यहाँ लोगों को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है, और 100 जीबी तक की डेटा लिमिट मिल रही है। इसीके साथ लोगों को जिओ के सभी मोबाइल एप का एक्सेस भी मिल रहा है। यदि आप 100 जीबी की लिमिट खत्म कर देते हैं, तो आप मायजिओ एप के जरिये 40 जीबी अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं।
जिओ गिगाफाइबर सेवा के लिए कंपनी शुरुआत में लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं ले रही है, लेकिन कंपनी जिओ फोन की तरह ही एक सिक्यूरिटी कीमत ले रही है, जो इस मामले में 4500 रूपए है।
गिगाफाइबर का यह ऑफर वर्तमान में सिर्फ प्री-पेड ग्राहकों को मिला है, लेकिन कंपनी का मानना है कि बहुत जल्द यह पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी लागू किया जाएगा।
गिगाफाइबर कितना तेज है?
जैसा कि इसके नाम से साफ़ है, जिओ का यह नेटवर्क फाइबर पर आधारित है। फाइबर को साधारण कॉपर और अन्य तारों से तेज और सुरक्षित माना जाता रहा है। ऐसे में यह स्वाभाविक है कि यह तेज होगा।
जिओ की वेबसाइट के अनुसार, “फाइबर तकनीक में आपको यदि कुछ अपग्रेड करना है, तो आपको तारों को बदलने की जरूरत नहीं हैं। आप किसी भी प्रकार का बदलाव पहले से उपस्थित तारों में कर सकते हैं। जिओ की इस सेवा से फ़ास्ट डाउनलोड, विडियो कांफ्रेंस, एचडी अनुभव आदि बड़ी आसानी से लोगों को मिलेंगे।”
अन्य कंपनियां, जो फाइबर सेवा दे रही हैं
इस मामले में हालाँकि रिलायंस जिओ ही एकमात्र कंपनी नहीं है, जो फाइबर इंटरनेट ग्राहकों को दे रही है।
एयरटेल नें पिछले साल 2016 में ‘वी-फाइबर’ नाम की एक सेवा शुरू की थी। इस योजना के जरिये एयरटेल का दावा है कि वह 100 एमबीपीएस तक स्पीड दे रही है।
बीएसएनएल नें भी इस ओर अपने कदम बढाए हैं। कंपनी नें FTTH नामक एक सेवा शुरू की है, जो 100 एमबीपीएस तक स्पीड दे रही है। बीएसएनएल के प्लान के मुताबिक आपको 50 एमबीपीएस स्पीड पर 500 जीबी डेटा 777 रूपए में मिलेगा और 100 एमबीपीएस स्पीड पर 750 जीबी डेटा 1277 रूपए में मिलेगा।
यदि रिलायंस जिओ की 1 जीबीपीएस के दावे की मानें तो अन्य छोटी कंपनियां भी हैं, जो इस स्पीड पर इंटरनेट दे रही हैं। स्पेक्ट्रानेट एक ऐसी कंपनी है जो देश के कुछ बड़े शहरों में 1 जीबीपीएस तक स्पीड दे रही है।
इसके अलावा एक्ट कंपनी नें पिछले साल 2017 में एक सेवा शुरू की थी, जिसमें ग्राहकों को 1 जीबीपीएस तक स्पीड दी रही थी। वर्तमान में कंपनी नें 3000 रूपए महीने का एक प्लान निकाला है, जिसमें ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड पर 3000 जीबी डेटा मिल रहा है।