एयरटेल और रिलायंस जिओ

रिलायंस जिओ के धमाकेदार टेलीकॉम प्लान्स के चलते देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के आंकड़े बुरी तरह से गिर गए हैं। कंपनी के दूसरी तिमाही के आंकड़े देखे तो कंपनी का लाभ 75 फीसदी तक नीचे गिर गया है। इससे साफ़ है कि जिओ के मूल्यों की वजह से एयरटेल जैसी कंपनियां घाटे में जा रही हैं।

आपको बता दें पिछले साल इसी तिमाही में एयरटेल ने 1462 करोड़ रूपए का लाभ हासिल किया था। इसके साथ ही कम्पनी की कुल कमाई 25,546 करोड़ रुपये थी। इस के बदले इस तिमाही में कंपनी का लाभ 75 प्रतिशत गिरकर 373 करोड़ रूपए ही रह गया है। और कंपनी की कुल कमाई 14 प्रतिशत गिरकर 21958 करोड़ रह गयी है।

भारती एयरेटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने कहा, ‘नई कंपनी के आने से भारतीय दूरसंचार बाजार में मूल्य निर्धारण को लेकर बाधा जारी रही और इस उद्योग में राजस्व साल दर साल के हिसाब से 15% गिरा।’

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।