Sat. Jun 22nd, 2024
    zinc football academy

    जिंक फुटबाल अकादमी टीम ने हिंदुस्तान जिंक कारपोरेट टीम को हराकर जिंक कप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया।

    उदयपुर के जावर में आयोजित इस टूर्नामेंट में अकादमी की टीम ने हिंदुस्तान जिंक कारपोरेट टीम को हर लिहाज से दोयम साबित किया। इस टूर्नामेंट में हिंदुस्तान जिंक से जुड़ी टीमों ने हिस्सा लिया।

    जिंक कप के लिए टीमों के दो पूल बनाए गए थे, जिनमें हिंदुस्तान जिंक की दो और अकादमी की एक टीम को रखा गया था। दोनों ग्रुप में अकादमी की टीमें टॉप पर रहीं। शुरुआत में कारपोरेट टीमों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन बाद में युवा फुटबालरों के आगे उनका जोश हल्का पड़ गया।

    जिंक फुटबाल के युवा खिलाड़ी अगले सप्ताह आयोजित होने वाली सीबीएसईडब्ल्यूएसओ स्टेट सुब्रतो मुखर्जी कप के लिए तैयारी कर रही है।

    13 साल के मिडफील्डर जांगमिंथांग हाओकिप इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक चार गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। इसमें एक हैट्रिक शामिल है। अमन खान और सुभाष दामोर ने दो-दो गोल किए।

    इस टूर्नामेंट को लेकर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चीफ पीपुल आफिसर सुश्री कविता सिंह ने कहा, “पहले जिंक कप का रेस्पांस देखकर हम अभिभूत हैं। युवा लड़के कारपोरेट टीमों के बराबरी के हैं लेकिन मैं देख रही हूं कि इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण कुछ अलग ही कहानी सामने लेकर आएगा।”

    जिंक कप अकादमी टीमों और कारपोरेट टीम के बीच खेला जाने वाला द्विपक्षीय टूर्नामेंट है। कारपोरेट टीम में हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारियों ने शिरकत की जबकि अकादमी की टीम में जिंक फुटबाल अकादमी के खिलाड़ी शामिल रहे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *