Thu. Jan 23rd, 2025
    क्या 'धड़क' जोड़ी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर करेगी करण जौहर की रोमांटिक थ्रिलर में काम?

    करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के पास इस समय कई सारी फिल्में मौजूद हैं जिसमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं। और अब बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, फिल्म निर्माता एक रोमांटिक थ्रिलर के लिए धड़क जोड़ी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को वापस लाने की योजना बना रहे हैं।

    अगर खबरों की मानी जाये तो, जाह्नवी और ईशान बहुत जल्द एक रोमांटिक थ्रिलर में नज़र आएंगे और इस बार ये अलग प्रकार की प्रेम-कहानी होगी। कथित तौर पर, फिल्म का निर्देशन ‘कारवां’ निर्देशक बिजॉय नम्बिआर करने वाले हैं। ईशान जिन्होंने पहले ही अनन्या पांडे के साथ अली अब्बास ज़फर की फिल्म ‘काली पीली’ साइन कर ली है, वह धर्मा फिल्म की शूटिंग अगले साल करेंगे।

    Image result for Ishaan Khatter

    दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल श्रीदेवी की लाड़ली जाह्नवी और शाहिद कपूर के भाई ईशान ने फिल्म ‘धड़क’ के रिलीज़ होने से पहले ही, दोनों की जोड़ी दर्शको के बीच सुपरहिट हो गयी और फिल्म आने के बाद भी, उनकी केमिस्ट्री ही मुख्य आक्रषण रही। अब उनके दोबारा काम करने की खबर निश्चित तौर पर दर्शको को उत्साहित कर देगी।

    इस दौरान, जाह्नवी की झोली में इस वक़्त तीन फिल्में मौजूद हैं। वह दिनेश विजन की ‘रूहीअफ़ज़ा’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमे उनके साथ राजकुमार राव नज़र आएंगे। फिर वह जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक ‘कारगिल गर्ल’ के अगले  शेड्यूल के लिए जॉर्जिया जाएंगी। वह करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘तख़्त’ में भी दिखाई देंगी।

    Related image

    वही ईशान ने ‘धड़क’ के बाद, केवल फिल्म ‘काली पीली’ साइन की है जिसका निर्देशन वरुण शर्मा करने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस फिल्म की घोषणा नहीं की है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *