Sun. Jan 19th, 2025
    javed jaffrey

    मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी (javed jaffrey) जल्द ही आगामी वेब सीरीज ‘ओनली फॉर सिंगल्स’ को अपनी आवाज देंगे। अभिनेता ने शो के ट्रेलर की डबिंग कर ली है, जो 28 जून को एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होगा।

    शो का हिस्सा बनने पर जावेद ने कहा, “जब मैंने ‘ओनली फॉर सिंगल्स’ का ट्रेलर देखा, तो मेरे दिमाग में यही आया कि हम हमेशा विकसित होने वाले दौर में रहते हैं, लेकिन सिंगल्स के लिए समस्या अब भी ज्यों की त्यों है।”

    उन्होंने आगे कहा, “चाहे आज से 15 साल पहले एक बैचलर के रूप में रहने की बात हो या आज, सब कुछ ‘जुगाड़’ के आधार पर हो रहा है। समय के साथ, केवल तरीका बदल गया है, लेकिन सिंगल लड़के या लड़की के लिए समस्या और स्थिति अभी भी वैसी ही है।”

    शो में विवान शाह, पूजा बनर्जी, अमन उप्पल, दीप्ती सती, शीरिन सेवानी और गुलशन नाइन नजर आएंगे। शो की कहानी एक नए शहर में रहने वाले सिंगल्स पर आधारित है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *