Sun. Jan 19th, 2025
    जावेद अख्तर: केवल मैं ही साहिर लुधियानवी के ऊपर फिल्म लिख सकता हूँ

    बहुत दिनों से लीजेंड साहिर लुधियानवी पर फिल्म बनने की बात चल रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि संजय लीला भंसाली उनकी बायोपिक पर काम कर रहे हैं लेकिन इससे जुड़ा अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है। और अब अनुभवी गीतकार जावेद अखतर का कहना है कि अगर कोई महान लेखक साहिर पर फिल्म लिख सकता है, तो वे इन्सान वह खुद हैं।

    उन्होंने एक समारोह के दौरान कहा-“अगर कोई साहिर लुधियानवी पर फिल्म लिख सकता है, तो वे मैं हूँ। मुझसे बेहतर उन्हें कोई नहीं जानता। और जो उन्हें जानते थे, आज जिंदा नहीं हैं।”

    Image result for Javed Akhtar Sahir Ludhianvi

    दिवंगत कवि के साथ अपने सम्बन्ध पर जावेद ने कहा-“वह मेरे अंकल थे और मेरे पिता के दोस्त और वह हमेशा मुझसे बड़े आदर और प्यार के साथ मिलते थे। मैंने उनके साथ बहुत अच्छा समय बिताया है।”

    Related image
    74 वर्षीय लेखक पिछली रात मुंबई में आयोजित ‘गोल्डन कारपेट फॉर गोल्डन एरा’ में हिस्सा लेने आये थे जिसमे ऐसे बॉलीवुड आइकॉन को मनाया जा रहा था जिन्होंने दुनिया में कोई गहरी छाप छोड़ी हो। समारोह में शबाना आज़मी, जया प्रदा और मौशमी चटर्जी भी मौजूद थे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *