केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना विकसित देशों की जिम्मेदारी पहले है, लेकिन वे इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। प्रकाश जावड़ेकर यहां टेरी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वल्र्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट (डब्ल्यूएसडीएस) में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 1990 के बाद दुनिया में सालाना कार्बन उत्सर्जन में महज आधी फीसदी की कमी आई है, लिहाजा इस दिशा में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।
द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीटयूट (टेरी) द्वारा आयाजित डब्ल्यूएसडीएस का यह 20वां संस्करण है। इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘टुवार्ड 2030 मेकिंग द डिकेड काउंट’ है।