Wed. Jan 22nd, 2025
    जाल्यम झारल्गापोव मुक्केबाजी टूर्नामेंट

    कजाकिस्तान के कारागांडा में आयोजित हो रहे जाल्यम झारल्गापोव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रविवार के दिन भारत ने तीन स्वर्ण तथा एक रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। आपको बता दें इस मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में भारत की ओर से स्टार मुक्केबाज के. श्याम कुमार (49 किलोग्राम भारवर्ग), नमन तंवर (91 किलोग्राम भारवर्ग) और सतीश कुमार (91 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग) ने पदक हासिल कर अपना और अपने देश का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया।

    गौरतलब है कि मनीष (60 किलोग्राम भारवर्ग) और मनदीप (75 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत और कांस्य पदक पर अपना नाम काबिज़ किया। दरअसल, भारत को पहला स्वर्ण श्याम कुमार ने दिलाया जिन्होंने स्थानीय मुक्केबाज तुर्कबे को आसानी से शिकस्त दी।

    आपको बता दें इस प्रतियोगिता में कुल 154 मुक्केबाजों ने भाग लिया है, पांच अंतर्राष्ट्रीय टीम और 15 स्थानीय टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपना नामांकन किया है। गौरतलब है भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। आपको बता दें 19 साल के नमन ने इस मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में न सिर्फ सोने का पदक अपने नाम किया बल्कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का तमगा भी हासिल किया है। और साथ ही एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सतीश कुमार (91 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग) प्रतिद्वंदी बेएशेव को शिकश्त देकर सोना हासिल करने में सफल रहे।