पिछले 2 दिनों से जायरा वसीम सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चित रही है। जी हाँ, वही जायरा वसीम जिन्हे हमने दंगल में गीता फोगट का रोल करते हुए देखा था। दंगल के बाद जायरा ने सीक्रेट सुपरस्टार में भी लीड रोल निभाया और काफी कम समय में ही उन्होंने काफी नाम कमाया है।
हालांकि, हाल ही में जायरा के चर्चा में रहने की वजह उनकी फिल्मे नहीं, बल्कि एक इंस्टाग्राम पर डाला गया एक वीडियो है, जिसमे जायरा रोते हुए एक सह यात्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दिख रही है। जायरा के अनुसार, शनिवार को दिल्ली से मुंबई जाते समय उनकी सीट के पीछे बैठे यात्री ने अपने पैर से उन्हें पीठ और गर्दन पर छुआ जिस पर उन्होंने विस्तारा की विमानकर्मी दल के सदस्यों को शिकायत की। चूँकि, विमान उतरने में कुछ ही मिनट बाकी थे और सीट बेल्ट लगाने का संकेत चालू हो चुका था, उन्होंने जायरा को थोड़ी देर बैठने के लिए कहा एवं विमान के उतरते ही उनसे बात करने के लिए पहुंचे। जायरा वसीम, जो अपनी मम्मी के साथ सफर कर रही थी, ने विमानकर्मियों को विकास सचदेवा की शिकायत की और विकास सचदेवा के माफ़ी मांगने के बाद औपचारिक शिकायत करने से मना कर दिया।
लेकिन एयरपोर्ट से निकलने के बाद जायरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमे वह रोते हुए दिख रही है और उस वीडियो में उन्होंने विमान में अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया। जायरा इंस्टाग्राम पर एक जाना माना चेहरा है और उनके साढ़े चार लाख से ज्यादा फैन है। देखते ही देखते उनका यह वीडियो चर्चित हो गया और बड़े बड़े बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने उनके पक्ष में सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। यहाँ तक की उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ़्ती और कुमार विश्वास जैसे राजनेताओं ने ट्विटर पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात की।
मामले को तूल पकड़ता देख मुंबई पुलिस हरकत में आयी और विस्तारा से यात्री की जानकारी इकठ्ठा कर विकास सचदेवा को रविवार रात हिरासत में ले लिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक, विकास को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 13 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया।
आइये जानते है इस मुद्दे पर तीनों पक्षों के बयान और क्या है सच्चाई
जायरा वसीम
जायरा के मुताबिक, विकास ने पूरी यात्रा के दौरान उनसे छेड़छाड़ की। 2 सीटों के बीच की जगह से विकास अपना पैर उनकी पीठ और गर्दन पर रगड़ते रहे। विमानकर्मियों को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
विस्तारा
विमान कंपनी के मुताबिक, विकास ने विमान में आते ही विमानकर्मियों को अवगत करा दिया था कि वह थके हुए है और सोना चाहते है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें परेशान नहीं किया जाए। यहाँ तक कि उन्होंने खाना खाने से भी मना कर दिया था। अपने बयान में विमानकर्मियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यात्रा के दौरान विकास पुरे समय सो रहे थे।
विस्तारा ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और कंपनी पुलिस की पूरी मदद करेगी।
विकास सचदेवा
विकास को हिरासत में लिए जाने के बाद उनकी पत्नी मीडिया के सामने आयी और कहा कि विकास दिल्ली अपने मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे और पिछले 24 घंटों से सोये नहीं थे। उनके अनुसार, विकास ने विमानकर्मियों को सख्ती से कहा था कि किसी भी परिस्थिति में, यहाँ तक कि खाने के लिए भी, उन्हें उठाया नहीं जाये।
विकास की पत्नी के अनुसार, नींद में भूल से उनका पैर जायरा को छु गया था और एहसास होते ही विकास ने उनसे माफ़ी मांग ली थी। विकास की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि जायरा अपनी लोकप्रियता का फायदा उठा रही है और उनके पति को अकारण ही इस मामले में फंसाया जा रहा है।
दा इंडियन वायर
इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल करने के बाद, और विकास सचदेवा एवं विस्तारा के एक जैसे बयान को देखते हुए यह साफ़ है कि पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी जल्दबाजी का परिणाम है। जायरा के अनुसार, विकास ने उन्हें पूरी यात्रा के दौरान परेशान किया। केवल एक बॉलीवुड अभिनेत्री के लगाए आरोप को आधार मानकर मुंबई पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया।
जायरा वसीम से दा इंडियन वायर के 3 सवाल
1. जायरा के मुताबिक, विकास ने उन्हें पूरी यात्रा के दौरान परेशान किया। ऐसे में क्या उन्होंने विकास को लताड़ा या ऐसा करने से मना किया? एक विमान में औसतन 200 से ज्यादा यात्री यात्रा करते है और जायरा जैसी लोकप्रिय हस्ती हमेशा ही ध्यान का केंद्र रहती है। ऐसे में क्या आसपास बैठे सहयात्रियों ने भी इसे अनदेखा कर दिया?
2. जायरा ने विमान उतरते समय ही क्यों विमानकर्मियों को इस बारे में अवगत कराया?
3. औपचारिक शिकायत करने से जायरा ने क्यों मना किया? क्यूंकि अगर विमानकर्मियों के माध्यम से औपचारिक शिकायत दर्ज की होती और अगर विमानकर्मियों ने जायरा के पक्ष में बयान दिया होता, तो विकास को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया जाता।
दा इंडियन वायर एक स्वतंत्र पत्रकारिता की पक्षधर वेबसाइट है एवं आज का मुद्दा के माध्यम से हम देश और दुनिया के बड़े मुद्दों के बारे में जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचाते है।