जामिया मिलिया इस्लामिया लाइब्रेरी के बहाल किए जाने की तैयारी हो रही है। बीते महीने पुलिस कार्रवाई में लाइब्रेरी में तोड़-फोड़ की गई थी। यूनिवर्सिटी ने इस कार्रवाई में 2.6 करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान जताया है। यूनिवर्सिटी सूत्रों ने कहा कि लाइब्रेरी की मरम्मत का कार्य जारी है और इसका ग्राउंडवर्क हफ्ते भर के भीतर शुरू हो जाएगा।
यूनिवर्सिटी के जन संपर्क अधिकारी अहमद अजीम ने कहा, “हमारी लाइब्रेरी को ज्यादा फायदेमंद बनाने की योजना है। हम लाइब्रेरी को बहाल करने के लिए दृढ़ हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन में यूनिवर्सिटी ने पाया है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान लगभग 2.6 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।
15 दिसंबर को नागरिकता अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रही नाराज भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मध्य के निवासियों व राहगीरों को भागना पड़ा। प्रदर्शनकारी जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र माने जा रहे थे। कम से कम पांच बसों को आग लगा दी गई या क्षतिग्रस्त कर दिया गया, इसके अलावा कई कारों व बाइकों को भीड़ ने निशाना बनाया।