शिंजो आबे जापान की राजनीति के इतिहास में प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक आसीन रहने वाले नेता बन गए हैं। इस पद पर रहते हुए उन्हें बुधवार को आठ साल हो गए।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कंजर्वेटिव लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता व 65 वर्षीय आबे को इस पद पर रहते हुए बुधवार को 2887 दिन हो गए। साल 1901 से 1913 के बीच तीन बार प्रधानमंत्री पद को संभालने वाले तारो कैत्सुरा के बाद आबे इस पद पर आसीन हुए थे।
आबे साल 2006 में प्रधानमंत्री बने थे, हालांकि खराब स्वास्थ्य के कारण एक साल बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद साल 2012 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बने।
एलपीडी पार्टी के नेता के तौर पर उनका तीसरा और आखिरी कार्यकाल सितंबर 2021 में खत्म हो जाएगा।