Mon. Jan 20th, 2025
    उत्तर कोरिया का बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट

    अमेरिका पर दबाव को बढ़ाने के लिए उत्तर कोरिया निरंतर मिसाइल परिक्षण कर रहा है। जापानी सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परिक्षण ने अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। साथ ही उन्होंने ऐसे बैलिस्टिक हथियारों के परिसखान पर रोक लगाने की मांग की है।

    प्रेस ब्रीफ़ींग के दौरान प्रमुख कैबिनेट सेक्रेटरी कोटरो नोगामी ने कहा कि “वे बैलिस्टिक मिसाइल ही थी और यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन है।”

    उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परिक्षण को टीवी पर देखते लोग। (स्त्रोत: एपी)

    उत्तर कोरिया ने गुरूवार को दी शॉर्ट रेंज मिसाइल का परिक्षण किया था और एक हफ्ते में उनका यह दूसरा टेस्ट था। उत्तर कोरियाई मिड रेंज मिसाइल के जितनी दूरी पर ही जापान स्थित है। जापान ने पियोंगयांग पर कठोर प्रतिबन्ध लगाने की पैरवी की है ताकि वह अपने बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को त्याग दे।

    उत्तर कोरिया ने गुरूवार को शाम 4:30 बजे अज्ञात मिसाइल को सिनो री क्षेत्र से पूर्वी दिशा की तरफ लॉच किया था, इन दोनों ने करीब 420 किलोमीटर और 270 किलोमीटर उड़ान भरी थी। वर्ष 2017 के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला परिक्षण था।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि “उत्तर कोरिया द्वारा हालिया शार्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण विश्वास को तोड़ना नहीं था।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *