जापान से अनुमति लेकर अमेरिका एक विशाल रडार की तैनाती करने की योजना बना रही है, ताकि चीन,रुस और उत्तर कोरिया के दागी मिसाइलों की जानकारी पूर्व ही मी जाए। योमिउरी शिम्बुन ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका की सरकार जापान में एक रडार होमलैंड डिफेन्स रडार की तैनाती करना चाहती है, जो अमेरिका और हवाई के लिए इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को ट्रैक करेगी।
अमेरिका की सरकार रडार को किलर सॅटॅलाइट के रडार को मॉनिटर करने के लिए इस्तेमाल करने की योजना पर भी विचार कर रही है। वांशिगटन साल 2025 के अंत से पूर्व जापान में एचडीआर को येनत करने की मंशा बनाये बैठा है और इन्हें संचालित हवाई और जापान से किया जायेगा।
मौजूदा समय में अमेरिका के समक्ष ग्राउंड बेस्ड मिडकोर्स डिफेन्स सिस्टम है, यह देश के संरक्षण के लिए जमीन पर आधारित एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली है। अमेरिका सेना ने पहले ही ओमोरी और क्योटो में मोबाइल टीपीवाई-2 रडार की तैनाती कर रखी है, जो कम मारक क्षमता की बैलिस्टिक मिसाइल को ट्रैक करेगी।
जापानी सरकार अमेरिकी प्रस्ताव की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेगी। अमेरिका, रूस और चीन के समक्ष आईसीबीएम है, उत्तर कोरिया निरंतर इसके लिए परीक्षण करता है।