Fri. Jan 10th, 2025
    यूट्यूब को अब टक्कर देगा फेसबुक

    सोशल मीडिया में गूगल प्लस को पछाड़कर फेसबुक अब उसकी वीडियो कंपनी यूट्यूब को भी चुनौती देने आ रहा है। यूट्यूब वीडियो के सामने फेसबुक ने एक ऐसा फीचर निकाला है जिसके जरिये आप फेसबुक पर ही सभी तरह की वीडियो का आनंद ले सकते हैं। फेसबुक के इस फीचर का नाम है, ‘वॉच’। वॉच के जरिये आप अपने पसंदीदा शो, फिल्में, खेल आदि से संबधित वीडियो देख सकते हैं।

    सोशल मीडिया वीडियो

    डिजिटल दुनिया में वीडियो के द्वारा सन्देश पहुँचाना बहुत ही आसान है और धीरे धीरे वीडियो सोशल मीडिया का एक अहम् हिस्सा बनता जा रहा है। इसी जरूरत को महसूस करते हुए फेसबुक ने इस फीचर को बाजार में लाने की सोची है। फेसबुक को इसके यूजर बेस की मदद भी मिलेगी। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन करीबन 1 अरब लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह संख्या फेसबुक के वॉच फीचर को शुरूआती दौर में काफी मदद कर सकती है।

    फेसबुक के उत्पाद निदेशक डेनियल डैनकर ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘अब आपके लिए अपने पसंदीदा शो को देखना और भी आसान हो गया है। हमने फेसबुक पर शो देखने के लिए नया मंच ‘वॉच’ प्रस्तुत किया है। ‘वॉच’ मोबाइल, डेस्कटॉप व लैपटॉप के साथ हमारे टीवी एप्स पर भी उपलब्ध होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप अपना शो की ताजा कड़ियां देखना न भूलें, वॉच के साथ वॉचलिस्ट भी तैयार किया जाएगा।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।