1984 में फिल्मायी गयी एक फिल्म ‘सारांश’ ने अभिनेता अनुपम खेर की पूरी ज़िन्दगी बदल के रख दी । अनुपम खेर ने ट्विट करके फिल्मकार महेश भट्ट का आभार प्रकट किया।
उन्होंने इस फिल्म की एक क्लिप को ट्ट्विटर पर साँझा और नीचे लिखा कि ’32 वर्षों पहले, इस एक दृश्ये ने मेरी सम्पूर्ण ज़िन्दगी परिवर्तित कर दी । मैं उस समय मात्रा 27 साल का था।’ उन्होंने आगे महेश भट्ट को उनपे पूरा विश्वास होने पर और राजश्री को उनकी पहली फिल्म के लिए तेह दिल से धन्यवाद भी दिया।
32yrs back this scene of #Saaransh changed my life. I was 28. Thank you @maheshnbhatt Saab for your faith & @rajshri for the debut film. 🙏🙏 pic.twitter.com/7yJA0EwbdM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 12, 2017
‘सारांश’ एक सेवानिवृत्त स्कूल अध्यापक और उनकी धर्मपत्नी की कहानी है। इसमें उनके बेटे की न्यू यॉर्क शहर में मौत हो जाती है।
अनुपम खेर, आजकल, अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। और जल्द ही अनुपम खेर, एक दूसरी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में भी दर्शकों को दिखाई देंगे। इस फिल्म में अनुपम पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे।