अमरनाथ में हुए आतंकी हमले में एक जांबाज बस ड्राइवर , सलीम शेख के कारण सैकड़ों लोगों की जान बच गयी । उसने सही समय पर बस को भगा लिया और सारे यात्रियों को एक सुरक्षित जगह पर ले गया। उस बस ड्राइवर से कुछ इस तरह प्रभावित हुए, बॉलीवुड के मशहूर गायक, सोनू निगम कि उन्होंने उससे 5 लाख जैसी भारी रकम देने का निर्णेय किया है।
10 जुलाई, 2017 को हुए इस अमरनाथ आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई और वही 14 अन्य लोग ज़ख़्मी भी हो गए। यह हमला करीब रात्रि 8:20 पर हुआ जब श्रद्धालुओं की एक बस वही समीप के एक मंदिर के दर्शन करके बालटाल से मीर बाजार की और प्रस्थान कर रही थी ।
यदि सलीम शेख ने बस को अपनी समझदारी से निकाल नहीं लिया होता, तो मरने होने वालो की संख्या बढ़ जाती। बस ड्राइवर ने इस कठिन समय में अपनी सूज भुज का इस्तेमाल कर कई मासूमों को अपनी घर सुरक्षित लोटा दिया। इस देश को सलीम जैसे लोग और चाहिए, जो खुद से पहले औरों के लिए सोचते हो । वाकई , इस शख्स की तारीफ में मेरे शब्द भी कम पड़ रहे है। 5 लाख रुपया का इनाम भी इस व्यक्ति की नेकी के आगे फीके पड़ जाते है।