Thu. Jan 23rd, 2025
    आइडिया निर्वाण पोस्डपेड प्लान

    एयरटेल और वोडाफोन इंडिया के पोस्पेड प्लान का करारा जवाब आखिरकार आईडिया सेल्युलर ने दे ही दिया। आप को बता दें कि आइडिया सेल्युलर ने अपने यूजर्स के लिए निर्वाण पोस्पेड प्लान की पेशकश की है।

    आइडिया सेल्युलर ने निर्वाण प्लान के तहत आठ अन्य पोस्टपेड प्लान मार्केट में एक साथ पेश किए हैं, जो एयरटेल ‘माइप्लान इंफिनिटी’ पोस्टपेड प्लान तथा वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को कड़ी टक्कर देगें। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि आइडिया सेल्युलर का निर्वाण पोस्टपेड प्लान वोडाफोन और एयरटेल के मुकाबले कस्टमर्स के लिए बेहतर लाभ देता दिखाई दे रहा है।

    ‘निर्वाण’ पोस्टपेड प्लान…

    आइडिया के निर्वाण पोस्टपेड प्लान्स 389 रूपए से लेकर 2999 रूपए तक हैं, जबकि ठीक इसके विपरीत एयरटेल और वोडाफोन पोस्टपेड प्लान मात्र 2,999 रूपए का है। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि आइडिया का निर्वाण पोस्टपेड प्लान्स 389 रूपए से शुरू होता है, इस पोस्टपेड प्लान पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के अलावा केवल इनकमिंग रोमिंग काल की सुविधा उपलब्ध है।

    389 रूपए के इस निर्वाण पोस्टपेड प्लान के अलावा अन्य सभी टैरिफ प्लान पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और आउटगोइंग कॉल रोमिंग सुविधा उपलब्ध है। निर्वाण पोस्टपेड प्लान्स के तहत हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस सुविधा फ्री में मिलती है।

    आइडिया सेल्युलर निर्वाण पोस्टपेड

    आइडिया निर्वाण पोस्टपेड प्लान की डेटा सुविधा

    389 रूपए के पोस्टपेड प्लान पर 10 जीबी डेटा
    499 रूपए के पोस्टपेड प्लान पर 20 जीबी डेटा
    649 रूपए के पोस्टपेड प्लान पर 35 जीबी डेटा
    999 रूपए के पोस्टपेड प्लान पर 60 जीबी डेटा
    1299 रूपए के पोस्टपेड प्लान पर 85 जीबी डेटा
    1699 रूपए के पोस्टपेड प्लान पर 110 जीबी डेटा
    1999 रूपए के पोस्टपेड प्लान पर 135 जीबी डेटा
    2,999 रुपए के पोस्टपेड प्लान पर 220 जीबी डाटा

    आइडिया के उपरोक्त निर्वाण पोस्टपेड प्लान पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की भी सुविधा है। आप को बता दें कि वोडाफोन की तरह आइडिया सेल्युलर अपने कुछ निर्वाण पोस्टपेड प्लान्स पर फ्री इंटरनेशनल रोमिंग मिनट सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है।

    आइडिया 1299 रूपए के निर्वाण पोस्टपेड प्लान पर 100 मिनट आईएसडी कॉल की अतिरिक्त सुविधा दे रहा है। यही नहीं आइडिया के कस्टमर्स इस पोस्टपेड प्लान के जरिए संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड के लिए नि: शुल्क आईएसडी वॉयस कॉल कर सकते हैं।

    डेटा रोलओवर प्लान

    आइडिया सेल्युलर ने रोलओवर स्कीम भी शुरू की है, जिसके अनुसार यूजर्स अपने अप्रयुक्त डेटा का इस्तेमाल अगले महीने में कर सकते हैं। 1699 रूपए तथा उससे ज्यादा कीमत के निर्वाण पोस्टपेड प्लान के जरिए कस्टमर्स 500 जीबी तक डेटा एकत्र कर सकते हैं। वहीं 1299 रूपए और उससे कम राशि के पोस्टपेड प्लान पर ग्राहक 200 जीबी तक डेटा एकत्र कर सकते हैं। 389 रूपए से लेकर 2,999 तक के सभी निवार्ण टैरिफ प्लान पर आइडिया 12 महीने के लिए फ्री में मूवीज़ एंड टीवी, आइडिया म्यूजिक और आइडिया गेम्स ऐप की सदस्यता दे रही है।