मीडिया व मनोरंजन नेटवर्क जी अपनी क्षेत्रीय पहुंच बढ़ा रहा है। इसके लिए चैनल ने चार नए क्षेत्रीय चैनल शुरू किए है। नेटवर्क के अधिकारियों ने बुधवार को चार नए चैनलों- जी पंजाबी व तीन मूवी चैनल- भोजपुरी में जी बाईस्कोप, तमिल में जी थिराई और कन्नड़ में जी पिच्चर लॉन्च किए हैं।
पश्चिमी, उत्तर और प्रीमियम चैनलों के क्लस्टर प्रमुख अमित शाह ने आगामी पंजाबी जीईसी को लेकर कहा कि यह पंजाब का दर्शन कराएगा।
शाह ने आईएएनएस से कहा, “यह हर पंजाबी के लिए है। प्रत्येक गृहिणी के लिए इसमें काफी और अधिक मात्रा में सामग्री है। हमारे पास सेना, बंटवारा, हीर-रांझा जैसा प्यार, एनआरआई जैसे विभिन्न धारणाओं पर आधारित वास्तविक फिक्शन शो हैं। इसमें संगीत सबसे प्रमुख हिस्सा है।”
तमिल मूवी चैनल पर 52 सप्ताह में 52 प्रीमियर होंगे, जिसमें दोपहर के स्लॉट में बिना ब्रेक के फिल्में दिखाई जाएंगी।
भोजपुरी और कन्नड़ चैनल पर भी 300 से अधिक मनोरंजक फिल्में दिखाई जाएंगी।