Mon. Dec 23rd, 2024
    justin bieber hailey baldwin

    लॉस एंजेलिस, 28 मई (आईएएनएस)| सिंगर जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बॉल्डविन के साथ रिकॉर्डिग स्टूडियो में साथ दिखे।

    पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस 25 वर्षीय गायक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और हैली की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी के सहयोग से एक नए म्यूजिक पर काम कर रहे हैं।

    justin bieber

    इस तस्वीर के कैप्शन में बीबर ने लिखा, “स्टूडियो वाइब्स। अपनी स्टूडियो चिका के साथ।” इस तस्वीर में जस्टिन बिना शर्ट पहने अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

    एक अन्य तस्वीर में दोनों एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं जिसमें हैली, जस्टिन को अपनी बांहों में जकड़े हुए दिख रहीं हैं। इस तस्वीर के कैप्शन मे जस्टिन ने लिखा, “हैली के लिए हर रोज एक नया निकनेम। आज वह मेरी गू-गू है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *