Tue. Dec 24th, 2024
    justin bieber hailey baldwin

    पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी पत्नी हैली बाल्डविन की तस्वीर पर एक भद्दी टिप्पणी की।

    शनिवार को जस्टिन और हैली की करीबी मित्र केंडल जेनर ने कोआचेला म्यूजिक फेस्टिवल में दोस्तों संग बिताए गए कुछ यादगार तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया।

    पिछले सप्ताह इस उत्सव में सभी ने भाग लिया और जमकर मस्ती भी की। इनमें से कुछ तस्वीरों में वह अपनी सहेली हैली के संग महोत्सव का लुफ्त उठाते हुए दिख रही हैं।

    https://www.instagram.com/p/BwfQwmcl-et/?utm_source=ig_embed

    पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक तस्वीर में यह जोड़ा अपनी कार में पोज करते हुए दिखा। इस तस्वीर में हैली एक स्ट्रैपलेस टॉप और ‘बीबर’ लिखे हुए एक डायमंड नेकलेस पहने नजर आ रही थीं।

    इस तस्वीर में जस्टिन ने अपनी पत्नी के लिए एक अटपटा कमेंट संग दो इमोजी भी पोस्ट किया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *