भारतीय टीम के सीमित ओवर के विशेषज्ञ खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह अब खुद को सभी प्रारूपो में एक अच्छे गेंदबाज के रूप में स्थापित कर रहे है। जिस लाइन में वह गेंदबाजी करते है और अपने विविधताओं में बदलाव करते है, 25 साल का यह गेंदबाज विपक्षी खिलाड़ियो के लिए मुश्किल गतिरोधकों बनकर सामने आया है, जिसको कोई फर्क नही पड़ता कि विकेट या विरोधी की प्रकृति क्या है।
उन्होने अपनी इस काबिलियत का हाल ही में एक उदाहरण दिया है, बुमराह ने मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श को पहली इनिंग में ठीक लंच से पहले एक ऐसी स्लो यॉर्कर गेंद करवायी जो किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकती थी। तो इससे शॉन मार्श कैसे बच सकते थे और वह इस गेंद में पगवाधा आउट हो गए।
भारतीय टीम ने खेल को दूसरे दिन अपने पारी 443 रन पर घोषित की थी, जिसके बाद उन्होने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन 7 ओवर खेले थे लेकिन कोई विकेट नही गंवाया था। खेल के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला इटका पहला सेशन के 11वें ओवर में ईशांत शर्मा ने फिंच को आउट करके दिया। उसके बाद गेंदबाजी करने आए बुमराह ने सालामी बल्लेबाज मॉर्कस हैरिस को भी जल्द ही चलता किया।
उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से उस्मान ख्वाजा और मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई इनिंग को संभालना चाहा लेकिन एक तरफ से स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने उनके ऊपर दबाव भी बना रखा था। जिसके चलते लंच से पहले ख्वाजा ने जडेजा का शिकार बने और मार्श को बुमराह ने अपनी स्लो यॉर्कर गेंद में घेर लिया और पगवाधा आउट किया।
बुमराह नें मार्श को हवा में धोखा दिया क्योंकि उन्होनें 113 किमी प्रति घंटे की गेंद करवायी, जो की उनकी सामान्य गति 140 किमी से बहुत कम थी और वह जाकर सीधे मार्श के पैड में लगी। बल्लेबाज बुमराह के द्वारा कराई गई इस गेंद से आश्चर्यचकित रह गया क्योंकि ज्यादातर ऐसा गेंदे टी-20 फार्मेंट में देखने को मिलती है।
Jasprit Bumrah stunned everyone with this brilliant slower ball! #AUSvIND pic.twitter.com/5IQHSxrhg3
— Cricket Network (@CricketNetwork) December 28, 2018
उसके बाद बुमराह ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में, लंच के बाद आते ही ट्रविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। बुमराह के इस प्रयास ने टीम इंडिया को एक मजबूत स्थति में लाकर खड़ा कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी करके 6 विकेट चटकाए थे।