Sat. Jan 18th, 2025
    जसप्रीत बुमराह

    साउथैम्पटन, 5 जून (आईएएनएस)| तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि भारतीय गेंदबाज आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उस जगह गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे जहां वे टेस्ट मैचों में डालते हैं।

    बुमराह ने इस मैच में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई और दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला तथा क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजा। उनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों से आगे नहीं जाने दिया।

    Jasprit-Bumrah
    जसप्रीत बुमराह बोलिंग के मामले में आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं

    बुमराह ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा, “हम नई गेंद से मुश्किल लैंग्थ पर गेंदबाजी करना चाहते थे, जिस तरह टेस्ट मैच में करते हैं। शुरुआत में विकेट मिलना हमेशा से अच्छा होता है और हम इससे काफी खुश हैं।”

    उन्होंने कहा, “जब सीम मूवमेंट मिलता है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। अच्छी जगह गेंदें डालें और बल्लेबाजों की गलती का इंतजार करें।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *