Tue. Jan 7th, 2025
    जसप्रीत बुमराह

    जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला विश्वकप मैच खेला था। साउथेमप्टन में खेले गए इस मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और बेहतरीन स्पेल डाला।

    बुमराह ने मैच में हैम्पशायर बाउल की पिच का भरपूर फायदा उठाया और दक्षिण-अफ्रीकी टीम के ओपनर को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नही दिया- उन्होने ज्यादा समय ना बिताते हुए क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला को जल्द पवेलियन भेज दिया। उसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नही देखा।

    बुमराह ने पिछले दो साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक जबरदस्त वृद्धि की है और वह इस समय अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए है।

    मैच खत्म होने के बाद बुमराह ने कहा, ” मैं यह नही सोच रहा था कि यह मेरा पहला विश्वकप मैच है मैं इसे उसी तरह ले रहा था जैसे में अन्य मैच खेलता हूं और उस पर ध्यान केंद्रित कर रहा था जैसे में करते आया हूं। मुझे पिच थोड़ी मदद मिल रही था और जब आपको मदद मिल रही हो तो आपको कुछ ज्यादा करने की जरुरत नही रहती।”

    बुमराह एक सोच और समझदार युवा के रूप में सामने आते हैं जिन्होंने सफलता को अपने सिर पर नहीं चढ़ने दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विश्व कप में अन्य तेज गेंदबाजों की जांच कर रहे हैं और उनसे कुछ भी सीखने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “आप दुनिया के किसी भी गेंदबाज से सीख सकते हैं, चाहे वह प्रथम श्रेणी का गेंदबाज हो या अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हो। मैं हमेशा अपने आप को खुला रखता हूं। मैंने अपने आपको इसलिए खोलकर रखा है ताकि मैं अपने शस्त्रागार में चीजों को जोड़ सकूं।”

    पोस्ट मैच समारोह में भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा, ” जिस प्रकार वह इस समय गेंदबाजी कर रहे है उन्हे देखकर अच्छा लग रहा है क्योंकि आप देखते है बल्लेबाज उनके सामने कुछ नही कर पाता है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *