तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत इस बार कुछ खास नही रही और उन्हे अपने शुरुआती तीन मैचो में दो में हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन उसके बाद टीम ने अच्छी वापसी करते हुए पांच में से चार मैच जीते। टीम ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को पांच विकेट से मात दी थी जिसमें लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी की थी और हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदो में नाबाद 37 रन की पारी खेली थी। मलिंगा को अपने 4 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था।
मलिंगा, जिन्हें मुंबई की फ्रेंचाईजी ने बोली के अंतिम मिनट में खरीदा था, उन्हे अपनी टीम के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है और कहा कि वह ना केवल मुंबई की टीम में नंबर-1 गेंदबाज है बल्कि पूरे विश्व में नंबर-1 गेंदबाज है। अनुभवी गेंदबाज ने बुमराह की परवरिश में डेथ बॉलर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब बुमराह ने डेब्यू किया था, मलिंगा उस समय अपने चरम पर थे और मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रुम में युवाओ को निर्देशित कर रहे थे।
"@Jaspritbumrah93 is the number one bowler in #MI and world cricket." – Lasith Malinga #OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRCB pic.twitter.com/K1tNZdo3vG
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2019