Thu. Jan 23rd, 2025
    जसप्रीत बुमराह

    ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन जिन्होने पिछले महीने अपना 37वां जन्मदिन बनाया था। वह अपने 37वें जन्मदिन में एक दम फिट नजर आ रहे थे और ऐसे लग रहे थे कि वह अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैदान में गेंदबाजी करते है। मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 73 टेस्ट मैच खेले थे जिन्में उन्होने 313 विकेट चटकाए थे, फ्री-व्हीलिंग चैट के दौरान उन्होनें कई मुद्दों पर बात की।

    आप ऑस्ट्रेलिया के मौजूदी गेंदबाजी अतिक्रमण को कैसे आंकते है?

    आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी अतिक्रमण वर्ल्ड-क्लास है। जिसमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पेट कमिंस अलग-अलग प्रकार के तेज गेंदबाज है और इन तीनो की सबसे अच्छी बात यह है कि यह तीनो फिट हैं और खेल में अपना केंद्रित करते है। इनके अलावा हमारे पास और अच्छे तेज गेंदबाज है जिसमें जेम्स पैटिंसन, जेक्शन बर्ड, नाथन कुल्टर-नाइल और जेसन बेहरेनडॉर्फ भी है। इन सभी ने भी सिमित-ओवर के मैचो में कई बार गेंदबाजी की है और अपनी साख छोड़ी है। यह सब टीम के लिए हमेशा क्रिकेट नही खेल पाए है पर इनके अंदर अच्छा बदलाव है।

    भारतीय तेज गेंदबाजो के बारे में आपका क्या प्रभाव है?

    इसमे कोई संदेह की बात नही है कि वह पिछले कुछ सालो से एक एकता के साथ अच्छी गेंदबाजी करते आए है और महाद्वीप में हमेशा वह दोनो इनिंग में 20 विकेट लेने में कामयाब हुए है, उन्हे बस पिच और परस्थितियो को बहतर आकलन करने की जरूरत होती है और उसके बाद वह जल्द ही सही तरीके से गेंद फेंकते है। वह अपनी गेंदो से बैट को बहुत तेज टकराते है, जो कि एक अच्छी बात है लेकिन लाइन के साथ उन्हें अधिक सुसंगत होने की जरूरत है। मोहम्मद शमी का एक्शन बहुत सुंदर है वह अपनी शार्ट गेंदो से भी बल्लेबाजो को कभी-कभी आश्चर्य में डाल देते है, लेकिन जिस गेंदबाज से मैं बहुत प्रभावित हू वह जसप्रीत बुमराह है।

    क्या चीज है जो बुमराह को इतना खास बनाती है?

    उनका एकशन सबसे अलग है, वह अपनी लाइन और लैंथ के अनुरुप गेंदबाजी करते है। वह बहुत मुश्किल कोई ढीली गेंद डालते होंगे, तो किसी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदो में रन बनाना आसान नही होता। वह एक तरफ से विपक्षी टीम में ऐसा दबाव बनाते है कि दूसरी तरफ से विकेट अपने आप चटकने लगते है।

    क्या आपको अपने सन्यास के बाद अपने एक्शन की याद आती है?

    मैं ड्रैसिंग रुम को बहुत याद करता हूं और मुझे अपने करियर में सही समय सन्यास लेने से कोई पछतावा नही है। मैंने अपने 10 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत मजे, इंजरी और बहुत सफलता प्राप्त की है और अब मैं खुश हूं। मैं अपनी गेंदबाजी को बहुत से विशेषज्ञ के साथ साझा करता हूं और किसी युवां गेंदबाज को मदद चाहिए होती है तो करता हूं।

    क्या आप सलाहकार भूमिका निभाना चाहते है?

    मान लीजिए की मैं मदद कर के खुश हूं। मैंने हमेशा स्टार्क को सलाह देने का आनंद लिया है, जो कि मेरे लिए बहुत विशेष गेंदबाज है। जब वह गेंद को घुमाते है तो वह दोगुना घातक प्रतीत होते है। हम छोटी-छोटी चीजो में काम करते है जिससे उनकी गेंदबाजी में सुधार हो सके।

    शीर्ष स्तर पर सफलता की कुंजी क्या है- स्विंग या गति? 

    यह कई चीजो का एक संयोजन है। अगर आप अपने-आप में बदलाव नही करेंगे तो आप अपनी गेंदबाजी में नए शस्त्र नही जोड़ पाएंगे जिससे बल्लेबाज आपको जल्द ही हांक लेंगे। मैंने अपने करियर की शुरुआत स्विंग गेंदबाजी से की थी, जिससे मैंने बहुत सफलता प्राप्त की थी, लेकिन मैंने सफल होने के कई और मायने भी ढूंढ रखे थे। जिसके बाद मैंने अपनी तेज गेंदबाजी में और सुधार किया और शार्ट गेंद फेंकनी कम की।

    तेज गेंदबाज को आराम देने के बारे में आप क्या सोचते हो?

    हां अगर कोई किसी छोटी टीम के खिलाफ मैच हो तो आप अपने तेज गेंदबाज को आराम दे सकते है, लेकिन मैंने आज तक कभी अपने आराम के लिए टेस्ट मैच छोड़ना सही नही समझा। गेंदबाजी में लय होनी चाहिए ,जिस प्रकार बल्लेबाज फार्म में रहते है उसी प्रकार गेंदबाजो का भी एक समय होता है जब वह लय में रहते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *