Thu. Oct 3rd, 2024
    जसप्रीत बुमराह

    सपाट इंग्लिश पिचों में गेंदबाजों की पेशकश ज्यादा नहीं हो सकती है और यह विश्व कप काफी हद तक एक बल्लेबाजो का खेल है। लेकिन क्रिकेट प्रशंसक अभी भी इन गेंदबाजों की प्रगति को करीब से देखेंगे, जो खेल के परिणाम पर प्रभाव डाल सकते हैं।

    यहा कुछ ऐसे गेंदबाजो की सूची है जो अपनी गेंदबाजी से विश्वकप में प्रभाव छोड़ सकते है:
    जसप्रीत बुमराह

    https://www.youtube.com/watch?v=kD2x3yRaKXw

    विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो में से एक जसप्रीत बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। अभ्यास मैचो में अपनी शानदार गेंदबाजी से बुमराह ने पहले ही अन्य टीम के बल्लेबाजो को डरा दिया है। दो अभ्यास मैचो में बुमराह द्वारा दो शानदार यॉर्कर देखने को मिले। जिसमें पहले में उन्होने कॉलिन मनरो को आउट किया और दूसरे अभ्यास मैच शाकिब-अल-हसन को अपनी शानदार यॉर्कर से चित कर दिया। जब टीम ने पिछले साल इंग्लैंड का दौरा किया था वह इंग्लैंड के बल्लबाजो के सामने हावी नजर आए थे।

    जोफ्रा ऑर्चर

    जोफ्रा आर्चर का यह पहला विश्वकप है और उन्होने इंग्लैंड के लिए अबतक एक ही वनडे सीरीज खेली है। लेकिन फिर भी उनके पास अनुभव की कमी नही है क्योंकि वह पूरी दुनिया में टी-20 लीग में हिस्सा लेते आए है और अपनी गेंदबाजी से हर टी-20 लीग उन्होने कई सुर्खियो बटौरी है। ससेक्स का यह तेज गेंदबाज इंग्लिश पिचो में टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।

    ट्रेंट बोल्ट

    भारतीय सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के विकेटों के साथ न्यूजीलैंड के फ्रंटलाइन गेंदबाज ने पहले ही दिखा दिया है कि वह आगे टूर्नामेंट में क्या करने वाले है।

    बाएं हाथ के गेंदबाज ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे और सभी टीम को अपने प्रदर्शन से पहले ही वंचित करवा दिया है। ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर अपनी गेंदबाजी के साथ पिछले विश्वकप की तरह बल्लेबाजो पर हावी हो सकते है।

    पेट कमिंस 

    हर बार जब आरोन फिंच को विकेट की जरुरत होती है, तो वह गेंद पेट कमिंस को थमाते है और गेंदबाज कभी अपने कप्तान के भरोसे को गलत साबित नही होने देते।

    https://www.youtube.com/watch?v=mjHvq6VWWEc

    पिछले 10 मैचो में केवल एक मैच ही ऐसा रहा है जिसमे पेट कमिंस को विकेट ना मिले हो। यह तेज गेंदबाज अपने पहले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और उनके बल्लेबाजो को लिए स्ट्राइक करना मुश्किल कर दिया था।

    मोहम्मद आमिर 

    पाकिस्तान की टीम में आखिरी समय में मिली जगह को मोहम्मद आमिर बेकार नही जाने देना चाहेगे क्योंकि चयनकर्ताओ ने उन्हे एक अनुभवी गेंदबाज होने के नाते इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी है। वह इस समय बेकार फॉर्म में जूझ रहे है लेकिन आगामी विश्वकप में वह फॉर्म की तलाश के साथ बल्लेबाजो पर हावी होना चाहेंगे।

    वह एक बार फिर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की तरह इंग्लैंड में गेंदबाजी करना चाहेंगे। जहां वह फाइनल मैच में भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने में कामयाब थे।

    इमरान ताहिर

    भले ही दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में सबसे प्रभावी तेज गेंदबाजों में से एक है, लेकिन इमरान ताहिर के 10 ओवर टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होंगे। कई पूर्व क्रिकेटरों ने बताया है कि मध्य ओवरों में विकेट लेने वाली टीम ट्रॉफी उठाने के लिए जाएगी। ताहिर का काम बीच के ओवरों में शुरू होता है जब बल्लेबाज़ बड़े स्कोर के लिए प्लेटफ़ॉर्म बिछाना चाहते हैं।

    40 वर्षीय खिलाड़ी इस विश्वकप में खेलने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी है औऱ वह विश्वकप में फॉफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को मिडल-ओवर्स में सफल दिलवाने में अहम काम करेंगे।

    सुरांगा लकमल

    माना की वह सुर्खियो में नही है, लेकिन लकमल आगामी विश्वकप में बल्लेबाजो के लिए खतरनाक साबित हो सकते है क्योकि उनके पास एक अच्छा स्विंग है और इंग्लैंड की परिस्थितियों में कई मौको पर स्विंग से गेंदबाजो को बहुत फायदा होने वाला है। उन्होने साल 2017 में स्विंग-फ्रेंडली पिच में भारत की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए अपनी टीम को धर्मशाला में मैच में जीत दर्ज करवाई थी।

    ओशेन थॉमस

    ओशेन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए अबतक ज्यादा वनडे मैच में नही खेल पाए है लेकिन उनकी गेंंदबाजी में वह गति है जो बल्लेबाजो के लिए घातक हो सकती है। थोमस ने विश्वकप से पहले इंग्लैडं के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज में पांच विकेट हाल लगाया था और 22 साल के गेंदबाज ने इस सीरीज से अपने आपको साबित किया था। आगामी विश्वकप में वह अपनी गति और लय के साथ बल्लेबाजो के लिए परेशानी पैदा कर सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *