जसप्रीत बुमराह, भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियो में से एक है। जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारो टेस्ट मैच खेले है, जिसमें टीम को 2-1 से सीरीज जितवाने में उनका अहम योगदान रहा है। कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्वकप 2019 को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज से आराम दिया है और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी है।
बुमराह न्यूजीलैंड के टूर से भी बाहर रहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने के आखिरी से सीरीज खेली जाएगी। जहा मोहमम्द सिराज वनडे सीरीज में टीम के लिए खेलते नजर आएंगे तो वही सिद्दार्थ कौल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
” भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है। गेंदबाज के बोज को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाले एकदिवसीय सीरीज से बाहर रखा गया है। मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय टीम में बुमराह की जगह चुने गए है।”
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचो में बुमराह ने भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम से स्पिनर गेंदबाज नाथन लॉयन ने भी उनकी बराबरी की है। इस सीरीज में बुमराह के नाम एक फाइवर रहा तो वही लॉयन के नाम दो फाइवर रहे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचो की सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद कोहली और उनके खिलाड़ी न्यूजीलैंड टूर पर जाएंगे। जहा टीम को 23 जनवरी से 10 फरवरी के बीच 5 वनडे और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है।