बॉलीवुड के महानायक, अमिताभ बच्चन अपने अनेक किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करते आये है। अमिताभ ने अपने बॉलीवुड करियर में हज़ारों फिल्मे की है। जल्द ही अमिताभ बच्चन एक और फिल्म में नज़र आएंगे। यह मराठी फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसमें अमिताभ एक अनोखे किरदार में दर्शकों को लुभाएंगे।
अमिताभ की आगामी फिल्म ‘झुंड’ में अमिताभ एक वास्तविक किरदार को बड़े परदे पर दिखाएंगे। वह पुणे के एक विरत अध्यापक विजय बारसे का किरदार निभाएंगे। विजय कच्ची बस्तियों के बच्चों को फुटबॉल सिखाते थे और उनको इस खेल में सक्षम करने का पूर्ण प्रयास करते थे। विजय नागपुर में स्थित एनजीओ स्लम सोकर्स के भी निर्माता है।
फिल्म निर्देशक मंजुले ने बताया कि भले ही फिल्म की कहानी एक असल ज़िन्दगी के चरित्र पर आधारित है, पर फिल्म की कहानी को जिस तरह लिखा गया है वो वास्तविकता से काफी अलग है। मंजुले इस फिल्म की कहानी पर पिछले दो वर्ष से काम कर रहे है और उनको इस बात को कोई अफ़सोस नहीं है। उनकी पिछली फिल्म ‘सैराट’ की स्क्रिप्ट उन्होंने आठ वर्षो में लिखी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
मंजुले ने यह भी बताया कि वो अमिताभ बच्चन के हमेशा से ही बहुत बड़े फ़ैन है। पर, वो अमिताभ से एक फैंन की जैसे नहीं रूबरू होना चाहते थे। उन्होंने पहले से सोचा हुआ था कि जिस दिन उनकी फिल्म की रूपरेखा तैयार होगी, उसी दिन वह अमिताभ से मुलाकात कर उनको विस्तार में बताएँगे कि उन्होंने इस पर कितनी मेहनत की है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जाएगी।