अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस के साथ साथ दर्शकों पर भी अपना जादू चढ़ाने में कामयाब हुई है। जहाँ इस फिल्म को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला, वही इसको कुछ आलोचकों की निंदा का पात्र भी बनना पड़ा। अक्षय कुमार की यह फिल्म खुले में शौच को रोकने के अभियान पर आधारित है। कही लोगों को फिल्म देखने के बाद ऐसा भी प्रतीत हुआ कि अभिनेता अक्षय कुमार कही न कही प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हुए है।
हाल ही में, अक्षय ने एक कांफ्रेंस में आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि यदि सरकार भी इस मुद्दे के बारे में बातचीत कर रही है, तो यह अत्यंत अच्छी बात है। और इस मुद्दे पर ‘प्रोपेगेंडा’ शब्द इस्तेमाल करने पर भी अक्षय ने कुछ आपत्ति नहीं जताई परतुं उनका कहना है कि ‘यदि यह शुद्ब उपाय आपको प्रयोग करना है तो हाँ मैं प्रोपेगंडा ही कर रहा हूँ।’ अक्षय ने अपनी फिल्म में बरसों से चल रही खुले में शौच की परम्परा को एक मनोरंजक तरीके से दर्शाया है।
आगे, अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘पैडमैन ‘ के बारे में भी अपने फैंस को बताया। यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जीवनी पर आधारित है। मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जो सैनिटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में उत्पादित करती थी। उनको इस आविष्कार के लिए पदम श्री से भी नवाजा गया था। अक्षय ने बताया कि देश की 91 फीसदी महिलाये आज भी सेनेटरी पैड्स से वंचित है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी चीज़ों के बारे में खुल कर चर्चा करना कोई प्रोपेगंडा का हिस्सा नहीं है। ट्विंकल खन्ना भी इस फिल्म को प्रोडूस और निर्देशित कर रही है। ट्विंकल खन्ना की दूसरी किताब ‘डा लेजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद’ का आखिरी अध्याय इसी फिल्म से जुड़ा हुआ है।
अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ ने शाहरुख़ खान की ‘जब हैरी मेट सेजल’ और सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ को भी पीछे छोड़ दिया। अक्षय की फिल्म ने अपनी रिलीज़ से महज़ 6 दिनों में 89.95 का व्यापार कर लिया। पर, इसके बावजूद फिल्म अपने रिलीज़ से एक हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पायी। फिल्म ने अपने सातवे दिन मात्र 6 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इससे इसकी एक हफ्ते की कमाई 100 करोड़ तक तो नहीं पहुंची पर 95.05 करोड़ का आकड़ा छू चुकी है।
ऐसे सामाजिक मुद्दों को बहुत कम अभिनेता बड़े परदे पर ला रहे है, उन में से एक खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार है। अक्षय कुमार की यह पहल काफी सराहनीय है। उम्मीद करते है, अक्षय ऐसे ही कही दबे हुए मुद्दों को उजागर करके लोगों को जगरूर करते रहे।