Mon. Dec 23rd, 2024
    जय सोनी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, डिलीट की सभी तसवीरें

    ससुराल गेंदा फूल फेम जय सोनी काफी समय से छोटे परदे से गायब हैं। मशहूर अभिनेता आखिरी बार शो ‘भाग बकुल भाग’ में दिखाई दिए थे। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर सक्रीय रहना और पार्टियों में हिस्सा लेना भी बंद कर दिया है। ये तो फिर भी सामान्य बात है, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट भी हटा दिए हैं।

    अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया-“जय पिछले कुछ वक़्त से कई नज़र नहीं आ रहे हैं और हमने ध्यान दिया है कि वह सबसे अलग अलग भी रहने लगे हैं। उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया है और भले ही अकाउंट फ़िलहाल हो लेकिन सभी तसवीरें हटा दी गयी हैं।”

    JAY SONI INSTAGRAM

    जय हाल ही में पिता भी बने हैं। वह काफी सामाजिक व्यक्ति भी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने लोगो से भी मिलना-जुलना बंद कर दिया है। प्रकाशन के अनुसार, अभिनेता किसी चीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं और इस बात पर छुप्पी साधे हुए हैं। उनके दोस्त भी फ़िलहाल आश्चर्यचकित हैं।

    जब जय और उनके प्रवक्ता से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो दोनों ही टिपण्णी नहीं करना चाहते थे।

    Related image

    जय ने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ में एक छोटे से किरदार के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें लोकप्रियता मिली टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ से जिसमे उन्होंने इशान कश्यप नाम का अहम किरदार निभाया था। वह टीवी शो ‘धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ और ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’ जैसे टीवी शो में भी नज़र आ चुके हैं।2011 में, जय ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ को होस्ट किया था।
    व्यक्तिगत ज़िन्दगी की बात की जाये तो, जय ने 2014 में पूजा शाह से शादी की थी। दोनों की शादी अरेंज्ड थी। दोनों हाल ही में एक बेबी गर्ल के माता-पिता बने हैं जिसका नाम उन्होंने अराधिया जय सोनी रखा है।
    Image result for Jay Soni baby girl

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *