Fri. Jan 10th, 2025
    जब जय भानुशाली को 10वी कक्षा के बाद करनी पड़ी सेल्समैन की नौकरी

    जय भानुशाली आज टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं जिन्होंने न केवल अपने अद्भुत अभिनय से सभी का दिल जीता बल्कि उनकी होस्टिंग स्किल्स भी जबरदस्त है। वह काफी सालों से सक्रीय रूप से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं इसलिए आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस हैंडसम हंक ने अपनी ज़िन्दगी में सेल्समैन का भी काम किया हुआ है।

    जी हाँ, एकता कपूर के 2007 में आये शो ‘क़यामत’ से सभी के दिलों में उतरने वाले और रातों ही रात स्टार बनने वाले जय ने एक वक़्त पर सेल्समैन की नौकरी की थी।

    https://www.instagram.com/p/BzR8DieBMFe/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने अपने काम के बारे में IANS को बताया-“मेरे पिता एक बैंक मैनेजर थे और हमेशा हमें बताते-‘तुम्हे पता होना चाहिए कि पैसा कमाना आसान नहीं होता। हमें बताया गया कि 10वी कक्षा के बाद, हमें दोस्तों के साथ घूमने के वजाय, पार्ट-टाइम नौकरियां करनी होगी। और यही मैंने किया।”

    “मैंने किताबें बेचीं और कई ब्रांडेड शू स्टोर्स में सेल्समैन के रूप में काम किया। ये मेरा काम नहीं था। लोग मुझे कहते कि मुझे अभिनय में हाथ आजमाना चाहिए और मैं हीरो बन सकता हूँ। मैंने सुझाव पर विचार किया और गंभीरता से इसे लिया।”

    वह अपने अतीत को लेकर शर्मिंदा नहीं हैं और इसे उस अनुभव की तरह देखते हैं जिसने उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया।

    इस दौरान, जय रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ की होस्टिंग कर रहे हैं। जिस तरह, पेशेवर रूप से उनकी ज़िंदगी बेहतर चल रही है, वैसी व्यक्तिगत ज़िन्दगी में भी बहार आने वाली हैं। उनकी पत्नी माही विज गर्भवती हैं और जल्द अपनी पहली संतान को जन्म दे सकती हैं। अभिनेता पिता बनने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं और उसके लिए लोरी सीख रहे हैं।

    https://youtu.be/T6MltVcZJq0

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *