भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर के आला मन्त्री टीओ ची हिन से मुलाकात की थी और बदलते विश्व की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की थी। इस मुलाकात में आवसीय एवं शहरी मामले के मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी इस बैठक में शामिल थे।
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि “सिंगापुर के मंत्री और अपने सहयोगी मंत्री हरदीप सिंह पूरी से बातचीत की और बदलती दुनिया के अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की थी।”विदेश मन्त्री अभी तीन दिनों की सिंगापुर की यात्रा पर है और उन्होंने सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री चान चुन सिंग से मुलाकात की थी और व्यापार व निवेश के स्तर को बढाने के बाबत बातचीत की थी।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “व्यापार और निवेश के स्तर को बढाने को लेकर सिंगापुर के मंत्री के सतह अच्छी वार्ता हुई। भारत-सिंगापुर साझेदारी का महत्वपूर्ण स्तंभ आर्थिक सहयोग है।” मंत्री एन आला मन्त्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की थी।
इस सन्दर्भ में बातचीत का आयोजन छठे संयुक्त मन्त्रिय परिषद् के दौरान हुई थी जिसकी अध्यक्षता जयशंकर और उसके सिंगापुर के समकक्षी विवियन बालकृष्णा ने की थी। भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित कारोबार और नवीनीकरण के समारोह को जयशंकर ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के नए भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता के बाबत बताया था।