Wed. Jan 22nd, 2025
    नेंसी पेलोसी और एस जयशंकर

    भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका संसद की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी ने बुधवार को कांग्रेस की ऐतिहासिक लाइब्रेरी में महात्मा गाँधी के जीवन और विरासत पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए थे। यह आयोजन गाँधी की 150 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

    महात्मा गाँधी की विरासत

    पेलोसी ने भी यहां मौजूद लोगो को संबोधित किया था। इस आयोजन में विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला मौजूद थे। जयशंकर अभी तीन दिनों की वांशिगटन की यात्रा पर है और यहा के भारतीय दूतावास के बाहर आयोजित स्मारक में महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मोस्को में स्थिति भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था। विश्व के कई देशो में महात्मा गाँधी की वर्षगाँठ पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

    महात्मा गाँधी की 150 वीं वर्षगाँठ पर भारत ने यूएन में एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी जिसमे आज की दुनिया में महात्मा गाँधी के मूल्य और विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित करता है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, सिंगापुर की पीएम ली असिएँ लोंन्ग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन इस सम्मेलन में मौजूद थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *