भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में नाइजीरिया के स्थायी प्रतिनिधि तुजानि मोहम्मद बांदे से रविवार को मुलाकात की थी। जयशंकर ने राजदूत को आश्वस्त किया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के सभी कार्यो में भारत पूरा सहयोग करेगा।
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि यूएन में नाइजीरिया के स्थायी प्रतिनिधि से मुलाकात करने का आभारी हूँ। खुश हूं कि उन्होंने इस तरीके की यात्राओं को करने की परंपरा को जारी रखा है। हमारी प्राथमिकताओं और लक्ष्यों को साझा करने पर बेहद प्रसन्न हूं। यूएनजीए के कार्यो में पूरे सहयोग के बाबत मैंने आश्वस्त किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, बांदे को जून में जनरल असेंबली का अध्यक्ष चुना गया था। वह पूर्व अध्यक्ष मारिया फर्नान्डा एस्पिनोसा की जगह इस माह के अंत मे लेंगे।