नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)| दिल्ली में चांदनी चौक से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि 23 मई को भाजपा सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट भाजपा सरकार को हटाने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस जुमलेबाज और झूठी सरकार को हटाने का पूरा मन बना लिया है।
जयप्रकाश अग्रवाल ने पश्चिम विहार और शकूर बस्ती के पार्को में मार्निग वॉक के दौरान लोगों से मुलाकात की, बैडमिंटन भी खेला और लोगों से बातचीत की एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जेपी अग्रवाल ने चांदनी चौक में गांधी मार्केट से आईपी एस्टेट और हमदर्द दवाखाना से लाल कुआं तक पदयात्रा किया। पदयात्रा के दौरान जयप्रकाश ने कहा, “देश में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। सभी वर्गो के लोगों का पॉजिटिव रेस्पांस देख कर मुझे काफी खुशी हुई है।”
जनसंपर्क के बाद जेपी अग्रवाल शांति नगर से शंकर चौक और चांदनी चौक में गांधी मार्केट से आईपी एस्टेट और हमदर्द दवाखाना से लाल कुआं तक पदयात्रा में शामिल हुए।