Sat. Jan 18th, 2025
    jp agarwal congress

    नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| दिल्ली में चांदनी चौक से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने सोमवार को मॉडल टाउन में अपना चुनाव प्रचार किया और इस दौरान पदयात्रा में जयप्रकाश मॉडल टाउन क्षेत्र में लोगों से मिले, उनके विचार सुने और लोगों के साथ उनकी समस्याओं और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

    पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उनके साथ रही। दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने महिलाओं की मीटिंग में साफ सुथरी छवि वाले चांदनी चौक के कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल को वोट देने की अपील की।

    चांदनी चौक की रहने वाली नूरजहां अशरफी ने कहा, “देश कि जनता जाग चुकी है, भाजपा सरकार आई तो बच्चों के नाम भी इनसे पूछ के रखने पड़ेंगे।”

    वहीं बबीता गुप्ता जो कमला नगर की रहने वाली हैं, ने कहा, “दिल्ली को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो हर वर्ग के बारे में सोचे। अग्रवाल जी एक ऐसे ही नेता जनता के सामने उभर के आएं हैं।”

    अधिवक्ता अवनि ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जीएसटी, नोटबंदी, सीलिंग में परेशान रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार चिलचिलाती धूप में अगर कोई नोट बदलवाने खड़ा था तो वो तुम थे, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार को अपना समर्थन दें।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *